scriptIndia's first tracking track built in Guru Ghasidas National Park | गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में बना भारत का पहला ट्रैकिंग ट्रैक, परिवार के साथ पहुंचे लोगों डॉक्टर-आईटी प्रोफेशनल्स भी | Patrika News

गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में बना भारत का पहला ट्रैकिंग ट्रैक, परिवार के साथ पहुंचे लोगों डॉक्टर-आईटी प्रोफेशनल्स भी

locationरायपुरPublished: Jan 28, 2023 02:19:33 pm

Submitted by:

Sakshi Dewangan

India's first tracking track built in Guru Ghasidas National Park: इस साल 13वीं ट्रैकिंग टीम Guru Ghasidas National Park पहुंच चुकी है। इनमें से कई परिवार के साथ पहुंचे हैं। इनमें कुछ डॉक्टर (Doctors) हैं तो कुछ आईटी प्रोफेशनल्स (IT professionals)। कैंप साइट में ट्रैकिंग करने पहुंचे देशभर से आए ट्रैकर। इनमें बच्चे भी शामिल हैं।

,
,

India's first tracking track built in Guru Ghasidas National Park: बैकुंठपुर. गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान को भारत का पहले इको टूरिज्म डेस्टिनेशन (eco tourism destination) के रूप में डेवलप करने कदम बढ़ाया गया है। वहीं इकलौता नेशनल पार्क (National Park) में पहला ट्रैकिंग ट्रैक बन गया है। हिमालय की पहाड़ी पर ट्रैकिंग कराने वाली नामी कंपनी इंडिया हाइक से अनुबंध होने के बाद इस साल अक्टूबर से जनवरी तक ट्रैकिंग टीम पहुंच चुकी है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.