scriptवायु सेना में 249 पदों में निकली भर्ती, इस तारिख तक कर सकते है आवेदन, मिलेगी एक लाख तक सैलरी | Indian Air Force AFCAT Recruitment 2019: 249 Post for Flying staff | Patrika News
रायपुर

वायु सेना में 249 पदों में निकली भर्ती, इस तारिख तक कर सकते है आवेदन, मिलेगी एक लाख तक सैलरी

भारतीय वायु सेना ने 249 IAF AFCAT और NCC स्पेशल एंट्री में भर्ती के लिए AFCAT 2020 अधिसूचना जारी की है।

रायपुरNov 24, 2019 / 04:43 pm

CG Desk

वायु सेना में 249 पदों में निकली भर्ती, इस तारिख तक कर सकते है आवेदन, मिलेगी एक लाख तक सैलरी

वायु सेना में 249 पदों में निकली भर्ती, इस तारिख तक कर सकते है आवेदन, मिलेगी एक लाख तक सैलरी

Indian Air Force AFCAT Recruitment 2019: रायपुर। भारतीय वायु सेना ने उड़ान शाखा में भर्ती निकाली है। यह बेरोजगार उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है, भर्ती के लिए इच्छुक दावेदार 30 दिसम्बर 2019 के पहले तक आवेदन कर सकतें है। भारतीय वायु सेना ने 249 IAF AFCAT और NCC स्पेशल एंट्री में भर्ती के लिए AFCAT 2020 अधिसूचना जारी की है। सभी उम्मीदवार सरकारी भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले आवश्यक जानकारी और नोटिफिकेशन जरूर पढ़ ले।

शैक्षिक योग्यता (Qualification)
टेक्निकल ब्रांच: इंजीनियरिंग में 4 साल की डिग्री होना चाहिए।

फ्लाइंग ब्रांच: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक।
कृपया सटीक जानकारी के लिए इस नौकरी के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन (IAF Job Notification) जरूर देखें।
पदों का नाम (Name of Posts)
पदों की संख्या – 249 पद

AFCAT प्रवेश
फ्लाइंग
ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी)
ग्राउंड ड्यूटी (गैर-तकनीकी)

NCC Special Entry
फ्लाइंग – PCS के लिए CDSE रिक्तियों में से 10% सीटें और SSC के लिए AFCAT रिक्तियों में से 10% सीटें
Dates For IAF Recruitment
नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 23-11-2019
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 30-12-2019
(ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 01 दिसंबर 2019)

वायु सेना में 249 पदों में निकली भर्ती, इस तारिख तक कर सकते है आवेदन, मिलेगी एक लाख तक सैलरी
आयु सीमा (Age Limit & Relaxation)
उम्मीदवार की आयु 20 से 24 वर्ष के अंदर होनी चाहिए। कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये।
सिलेक्शन (Selection in AFCAT)
इस Sarkari Job में ऑनलाइन टेस्ट में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा, चयन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे Official Notification जरूर देख करें।

सैलरी कितनी मिलेगी (Salary in IAF)
वेतनमान 56,100 – 1,10,700/- INR रहेगा, कृपया सैलरी संबंधित अधिक जानकारी के लिए Notification जरूर चेक करें।
आवेदन कैसे करें (How to Apply)
इच्छुक उम्मीदवार Online आवेदन कर सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें, कृपया आवेदन करने से पहले ऑफीशियल IAF Notification जरूर चेक करें।

आवेदन फीस (Application Fees)
सभी आवेदकों के लिए 250/-
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो