script26 दिसंबर से शुरू होगी LTT-कामाख्या सुपरफास्ट, हैदराबाद ट्रेन का विस्तार 17 जनवरी तक | Indian Railway Latest: LTT-Kamakhya Superfast start from 26 December | Patrika News
रायपुर

26 दिसंबर से शुरू होगी LTT-कामाख्या सुपरफास्ट, हैदराबाद ट्रेन का विस्तार 17 जनवरी तक

– हैदराबाद-रक्सौल ट्रेन को अब 17 जनवरी तक चलाना तय- रेलवे ने जारी किया शेड्यूल

रायपुरDec 15, 2020 / 07:49 pm

Ashish Gupta

RAILWAY---त्यौहार स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार

RAILWAY—त्यौहार स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार

रायपुर. कोरोनाकाल में रेलवे प्रशासन न कामाख्या से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच चलने वाली साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन कापरिचालन फिर शुरू करने जा रहा है। वहीं हैदराबाद-रक्सौल ट्रेन को अब 17 जनवरी तक चलाना तय किया है। इन दोनों ट्रेनों का शेड्यूल जारी किया गया है।

15 दिसंबर से खरमास शुरू होते ही सूर्य का धनु राशि में हो रहा प्रवेश, करें ये काम होगा धन लाभ

गाड़ी संख्या 02256 कामाख्य-एलटीटी प्रत्येक शनिवार को कामाख्या से 26 दिसम्बर से तथा गाड़ी संख्या 02255 एलटीटी-कामाख्या प्रत्येक मंगलवार को एलटीटी से 29 दिसम्बर से चलेगी। बिलासपुर रेलवे जोन में इस का ठहराव रायगढ़, बिलासपुर स्टेशन में तथा रायपुर स्टेशन में रात 3 बजे आएगी और 5 मिनट रुककर रवाना होगी। इसके बाद यह ट्रेन गोदिंया स्टेशन में रुकेगी। गोंदिया तरफ से यह ट्रेन रात 3.13 बजे चलकर रायपुर स्टेशन में 5.43 बजे पहुचेगी और बिलासपुर के बाद रायगढ़ स्टेशन में रुकेगी।

हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल का विस्तार किया
हैदराबाद एवं रक्सौल के बीच 07005 -07006 हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा हैदराबाद से 24 दिसम्बर तक एवं रक्सौल से 27 दिसम्बर तक चल रही थी, जिसका विस्तार 17 जनवरी तक किया गया । यह गाड़ी प्रत्येक गुरुवार को हैदराबाद से चलेगी और रक्सौल से प्रत्येक रविवार को।

गार्ड की हत्या का खुला राज: पत्नी ने ब्यॉय फ्रेंड के साथ मिलकर की थी अपने पति की हत्या

कई ट्रेनों के परिचालन समय में परिवर्तन
गाड़ियों का टाइम टेबल परिवर्तित कर दिया गया है। इन गाड़ियों के आवागमन का वर्तमान समय पुराने समय से पहले हो गया है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से टोल फ्री नंबर 139 ट्रेन पूछताछ को कॉल करके ट्रेन आने के समय की जानकारी ले सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो