scriptIndian Railway Latest Update: रेलवे ने रद्द की 132 ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट | Indian Railway Latest Update: 132 trains canceled on May 3 | Patrika News
रायपुर

Indian Railway Latest Update: रेलवे ने रद्द की 132 ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

Indian Railway Latest Update: भारतीय रेलवे ने पूरी और आंशिक रूप से रद्द की गई ट्रेनों की सूची अपनी वेबसाइट पर डाल दी है | भारतीय रेलवे ने रखरखाव और परिचालन कारणों से आज मंगलवार, 3 मई को 15 ट्रेनों के सोर्स स्टेशन को बदल दिया है और 13 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेटेड कर दिया ।

रायपुरMay 03, 2022 / 03:32 pm

CG Desk

Mumbai Mega Block Update for July 31st

मुंबई लोकल से जुड़ी बड़ी खबर, रविवार के दिन कई रूट्स पर है मेगा ब्लॉक

Indian Railway Latest Update: भारतीय रेलवे ने 132 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है, 15 ट्रेनों के सोर्स स्टेशन को बदल दिया है और 13 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेटेड कर दिया है । 3 मई मंगलवार को रखरखाव और परिचालन कारणों से ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। इसमें देश भर में कोयला रेक की डिलीवरी को प्राथमिकता देने के लिए रद्द किए हैं।

भारतीय रेलवे ने कोयले की गाड़ियों की तेज आवाजाही की अनुमति देने के लिए 650 से अधिक यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है, क्योंकि देश पूरी तरह से बिजली संकट से बचने के लिए बिजली संयंत्रों में घटती सूची को फिर से भरने के लिए हाथापाई कर रहा है।

3 मई को रद्द की गई ट्रेनों में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, झारखंड, राजस्थान, बिहार, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के बीच चलने वाली ट्रेनें हैं। राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर ने यात्रियों की सुविधा के लिए पूरी और आंशिक रूप से रद्द की गई ट्रेनों की सूची अपनी वेबसाइट पर अपलोड की है। राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर ने यात्रियों से अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes या NTES ऐप पर जाकर ट्रेन के विवरण की जांच करने का अनुरोध किया है।

यहां 3 मई को रद्द की गई ट्रेनों की पूरी सूची
00105 रावेर (आरवी) – भीमसेन (बीजेडएम)
00107 देवलाली (DVL) – मुजफ्फरपुर जं (MFP)
00123 सांगोला (एसजीएलए) – संकरेल गुड्स टर्मी (एसजीटीवाई)
00157 सावदा (एसएवी) – आदर्श नगर दिल्ली (ANDI)
00913 पोरबंदर (PBR) – संकरल (SEL)
03087 अजीमगंज जं (AZ) – रामपुर हाट (RPH)
03094 रामपुर हाट (RPH) – अजीमगंज जं (AZ)
03591 बोकारो एसटीएल सिटी (बीकेएससी) – आसनसोल जं (ASN)
03592 आसनसोल जं (ASN) – बोकारो एसटीएल सिटी (BKSC)
03641 दिलदारनगर जं (DLN) – पं.दीन दयाल उपाध्याय जं। (डीडीयू)
03642 पं.दीन दयाल उपाध्याय जं. (डीडीयू) – दिलदारनगर जं (DLN)
03643 दिलदारनगर जं (DLN) – तारीघाट (TRG)
03644 तारीघाट (TRG) – दिलदारनगर जं (DLN)
03645 दिलदारनगर जं (DLN) – तारीघाट (TRG)
03646 तारीघाट (TRG) – दिलदारनगर जं (DLN)
03647 दिलदारनगर जं (DLN) – तारीघाट (TRG)
03648 तारीघाट (TRG) – दिलदारनगर जं (DLN)
03673 आरा (एआरए) – सासाराम (एसएसएम)
04379 रोजा जं (रोजा) – बरेली (बीई)

Home / Raipur / Indian Railway Latest Update: रेलवे ने रद्द की 132 ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो