scriptBJP का जेल भरो आंदोलन: प्रदेश में आपातकालीन स्थिति के खिलाफ भाजपा उतारी सड़को पर | Jail Bharo Andolan: CG BJP PROTEST AGAINST Bhupesh Baghel govt. | Patrika News
रायपुर

BJP का जेल भरो आंदोलन: प्रदेश में आपातकालीन स्थिति के खिलाफ भाजपा उतारी सड़को पर

गृह मंत्रालय छत्तीसगढ़ ने धरना और प्रदर्शन को लेकर नया दिशानिर्देश जारी किया था। जिसके विरोध में भाजपा ने आज जेल भरो आंदोलन का आह्वाहन किया। राजधानी सहित कई अन्य जिलों में भाजपा कार्यकर्ता सड़कों में जुटे।

रायपुरMay 16, 2022 / 05:05 pm

CG Desk

74735ed2-3133-4f2f-b478-499a95f2e2ff.jpg

रायपुर। छत्तीसगढ गृह विभाग की तरफ से धरना और प्रदर्शन के लिए गाइडलाइन जारी किया गया था। जिसे वापस लेने की मांग को लेकर भाजपा ने आज जेल भरो आंदोलन का आह्वाहन किया है। राजधानी रायपुर के अलग_अलग स्थानों पर भाजपा के दिग्गज मैदान पर उतरे हैं। शहर के कई मुख्य मार्ग आज बाधित हैं।

पूर्व मंत्री सहित कई कार्यकर्ताओं को किया गया गिरफ्तार-
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सहित करीब 2000 कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। सेंट्रल जेल परिसर में बृजमोहन काले गुब्बारे लेकर बैठे हुए हैं। रायपुर सहित रायगढ़, बिलासपुर और दुर्ग में भी भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी है। वहां से भी कई कार्यकर्ताओं के गिरफ्तार किये जाने की खबर है।

ये था गृह मंत्रालय का फैसला –
गृह विभाग ने हालही में आदेश जारी किया था, जिसमे तमाम धरना, निजी, सार्वजनिक कार्यक्रम, धार्मिक, राजनीतिक कार्यक्रमों, जुलूस, रैली, भूख हड़ताल जैसे कार्यक्रमों को लेकर एक गाइडलाइन जारी की गई थी । इसमें प्रदेश के सभी कलेक्टर और एसपी को निर्देश दिया गया था कि सभी सार्वजनिक आंदोलन, धरना प्रदर्शन, राजनीतिक कार्यक्रम आदि अब जिला प्रशासन से बिना अनुमति के आयोजित नहीं किए जा सकेंगे। इसी फैसले के विरोध में भाजपा आज मैदान में उत्तरी है।

इन मार्गों पर है प्रदर्शन का असर –

• ओसीएम चौक से काली माई मंदिर मार्ग

• शास्त्री चौक से खजाना चौक (कलेक्ट्रेट चौक)

• आनंद नगर चौक से एसआरपी चौक(भगत सिंह चौक )

• पंचशील नगर चौक से छत्तीसगढ़ क्लब चौक तक

• बंजारी चौक से राजभवन चौक

• सर्किट हाउस अभियंता चौक से सी एम हाउस की ओर

• इनकम टैक्स कॉलोनी टर्निंग से छत्तीसगढ़ क्लब की ओर

• भगत सिंह चौक से छत्तीसगढ़ क्लब की ओर

Home / Raipur / BJP का जेल भरो आंदोलन: प्रदेश में आपातकालीन स्थिति के खिलाफ भाजपा उतारी सड़को पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो