scriptJEE main परीक्षा अप्रैल में, 70% से ज्यादा अभ्यर्थी दोबारा होंगे अपीयर | JEE main 2019 exam in April | Patrika News
रायपुर

JEE main परीक्षा अप्रैल में, 70% से ज्यादा अभ्यर्थी दोबारा होंगे अपीयर

परिणाम 30 अप्रैल तक जारी किया जाएगा और जेईई मेन 2019 रैंक के साथ जारी किया जाएगा।

रायपुरMar 11, 2019 / 05:59 pm

चंदू निर्मलकर

error in IIT-JEE,Notification for IIT-JEE,exam schedule for IIT-JEE,iit-jee mans,IIT-JEE-Advanced topper R. Sudarshan,IIT-JEE Advance Exam,iit-jee prepration,#India's Best coaching institute# IIT-JEE,

error in IIT-JEE,Notification for IIT-JEE,exam schedule for IIT-JEE,iit-jee mans,IIT-JEE-Advanced topper R. Sudarshan,IIT-JEE Advance Exam,iit-jee prepration,#India’s Best coaching institute# IIT-JEE,

रायपुर. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई अप्रैल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन और ऑनलाइन अप्लाई प्रोसेस पूरा कर लिया है। लास्ट डेट 7 मार्च थी। परीक्षा 6 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएगी। परिणाम 30 अप्रैल तक जारी किया जाएगा और जेईई मेन 2019 रैंक के साथ जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड 18 मार्च को जारी किए जाएंगे। इस परीक्षा के लिए प्राप्त किए गए 70 प्रतिशत से ज्यादा आवेदन ऐसे उम्मीदवारों के हैं, जो जनवरी 2019 की परीक्षा में शामिल हो चुके हैं।
जेईई मेन अप्रैल 2019 परीक्षा के लिए 9.54 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया है। यह उन 9.3 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने जनवरी की परीक्षा के लिए पंजीकरण और आवेदन किया था। इसके अलावा, इनमें से 6.69 लाख उम्मीदवार जनवरी की परीक्षा के लिए पहले ही उपस्थित हो चुके हैं और अपने स्कोर में सुधार की उम्मीद में फिर से दिखाई देंगे। इस वर्ष जेईई मेन परीक्षा दो बार आयोजित की जा रही है। जेईई मेन 2019 रैंक के आधार पर जेईई एडवांस 2019 के लिए 22ए000 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। जेईई एडवांस्ड 2019 के लिए आवेदन फॉर्म जेईई मेन 2019 रिजल्ट और रैंक की घोषणा के बाद जारी किया जाएगा। एडवांस्ड 2019 का आयोजन 19 मई 2 को कंप्यूटर आधारित टेस्ट प्रारूप में किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो