रायपुर

JEE Mains 2024 Result: सरकार की निगरानी में इन बच्चों ने ऐसा किया प्रयास, 62 कर गए जेईई एडवांस क्वालीफाई

CG News: टाइम मैनेजमेंट और ज्यादा से ज्यादा क्वेश्चन सॉल्व करते हुए सफलता मिली। पिता किसान हैं और मम्मी हाउसवाइफ।

रायपुरApr 26, 2024 / 11:27 am

Shrishti Singh

Raipur News: दलदल सिवनी स्थित सरकारी प्रयास आवासीय विद्यालय का नजारा देखने लायक था। यहां जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई छात्राें का स्वागत इंचार्ज मंजुला तिवारी तिलक लगाकर मिठाई खिलाते हुए कर रही थीं। क्वालिफाई स्टूडेंट्स झूमते-नाचते हुए खुशी मना रहे थे। दोस्तों को कांधे में उठाकर जश्न मना रहे थे। मंजूला ने बताया कि 62 छात्रों ने एडवांस के लिए क्वालिफाई किया है। इसमें एसटी के 50, एससी के 2, ओबीसी के 8 और ईडब्ल्यूएस के 2 छात्र शामिल हैं। चार छात्रों ने 90+ परसेंटाइल प्राप्त किया है। स्कूल में सबसे ज्यादा परसेंटाइल 91.41 शिवनारायण सिन्हा ने प्राप्त किया है।

पिता नहीं, मां करती है खेती-किसानी

मोहला मानपुर के कुलदीप को 89.86 परसेंटाइल मिले हैं। उन्होंने बताया कि फर्स्ट सेशन में 89 परसेंटाइल हासिल किए थे। पिता गुजर चुके हैं और मां खेती करती हैं। मुझे 11वीं में प्रयास के बारे में पता चला। टीचर्स के गाइड और सेल्फ स्टडी से सफलता मिली।

यह भी पढ़ें

Dantewada News: सर्चिंग में निकले थे जवान, अचानक चली गोली, एक की मौत

सेल्फ स्टडी भी जरूरी

सरगुजा के उदित नारायण राजवाड़े को 91 परसेंटाइल मिले हैं। वे बताते हैं, मुझे अपने टीचर से प्रयास के बारे में पता चला था। पिता किसान हैं और मां हाउसवाइफ। स्कूल के अलावा दिन में छह घंटे पढ़ाई की और सफल हुआ।

गलती से ली सीख

कोंडागांव जिले के ओमप्रकाश नेताम को एआईआर 90 मिली है। वे बताते हैं, मैंने अपने टीचर से प्रयास के बारे जानकारी ली थी। फिर यहां एग्जाम देकर सिलेक्ट हुआ। सीजन -1 मेें 89 परसेंटाइल था जो टू में बढ़कर 90 हो गया। लास्ट टाइम गलती हुई थी जिसे इस बार नहीं दोहराया। माता-पिता किसानी करते हैं।

यह भी पढ़ें

CG 2nd Phase Voting Live Update: इन बूथों में अब तक नहीं पड़ा एक भी वोट, गांव पहुंचे अफसर दे रहे समझाइश

दूसरे सीजन में बढ़ गए 8 परसेंटाइल

कोंडागांव के आयुष्मान शुक्ला (ईडब्ल्यूएस) ने 90 परसेंटाइल हासिल किए हैं। पहले सीजन में उन्हें 82 परसेंटाइल मिले थे। उन्होंने बताया कि जो गलतियां पहले सीजन में हुई थीं उसे सुधारा। टाइम मैनेजमेंट और ज्यादा से ज्यादा क्वेश्चन सॉल्व करते हुए सफलता मिली। पिता किसान हैं और मम्मी हाउसवाइफ।

संबंधित विषय:

Hindi News / Raipur / JEE Mains 2024 Result: सरकार की निगरानी में इन बच्चों ने ऐसा किया प्रयास, 62 कर गए जेईई एडवांस क्वालीफाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.