1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dantewada News: सर्चिंग में निकले थे जवान, अचानक चली गोली, एक की मौत

CG Naxal: आरक्षक जोगराज कर्मा व आरक्षक परसूराम अलामी घायल हो गए। ज्यादा खून बहने से जोगराज की मृत्यु हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Dantewada Naxalism

CG Naxal News: दंतेवाड़ा व नारायणपुर के सीमावर्ती इलाके में सर्चिंग के लिए निकली फोर्स में शामिल एक जवान की गोली लगने से मौके पर मौत हो गई। इसके अलावा एक अन्य घायल हो गए। फोर्स में शामिल अन्य जवानों ने बताया कि दुर्घटनावश गोली चलने की वजह से यह हादसा हो गया है। घायल जवान को एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा गया है। मृतक जवान डीआरजी का था।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के 6 पोलिंग बूथों में EVM खराब, बीजेपी प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी ने किया मतदान

पुलिस को सूचना मिली थी कि बारसूर के आसपसास हांदावाडा, हितावड़ा क्षेत्र में सशस्त्र नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पुलिस को मिली थी। इस बात पर डीआरजी एवं बस्तर फाइर्ट्स दंतेवाड़ा की संयुक्त टीम सर्चिंग अभियान में निकली थी। सर्चिंग के दौरान रात लगभग 1100 बजे किसी जवान से दुर्घटनावश गोली चल गई। इससे आरक्षक जोगराज कर्मा व आरक्षक परसूराम अलामी घायल हो गए। ज्यादा खून बहने से जोगराज की मृत्यु हो गई। घायल आरक्षक परसूराम अलामी को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु रायपुर रवाना किया गया।

यह भी पढ़ें: CG Liquor Scam: EOW ने शराब घोटाले में त्रिलोक सिंह ढिल्लन को लिया दो मई तक रिमांड में

नक्सली बंद: यात्री बसों के थमे पहिए

कांकेर जिले के आपाटोला में 16 अप्रैल को पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ सुरक्षा बलों की टीम ने 29 नक्सलियों को मार गिराया था। इस घटना के विरोध में नक्सलियों ने गुरुवार को 3 जिलों में बंद का आह्वान किया था। नक्सलियों के बंद का असर नारायणपुर में देखने को मिला। अंतागढ़-कोंडागांव सहित अंदरूनी इलाको में बस संचालकों ने यात्री बसों का संचालन नहीं किया। नक्सल बंद के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।