scriptछत्तीसगढ़ का कोरबा जिला रेड जोन लिस्ट में शामिल, अब तक मिल चुके हैं 24 कोरोना पॉजिटिव | Korba district of Chhattisgarh become Coronavirus Red zone hotspots | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ का कोरबा जिला रेड जोन लिस्ट में शामिल, अब तक मिल चुके हैं 24 कोरोना पॉजिटिव

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) का कोरबा (Korba) जिला केंद्र सरकार की ओर से जारी कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के हॉटस्पॉट (Coronavirus Hotspot) लिस्ट में शामिल है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 33 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमे 24 मरीज कोरबा जिले के हैं।

रायपुरApr 16, 2020 / 09:19 pm

Ashish Gupta

red_zone_news.jpg

छत्तीसगढ़ का कोरबा जिला रेड जोन लिस्ट में शामिल, अब तक मिल चुके हैं 24 कोरोना पॉजिटिव

रायपुर. केंद्र सरकार (Central Government) ने लॉकडाउन के दूसरे चरण के लिए विस्तृत गाइडलाइन जारी करने के बाद देश के 170 ऐसे जिलों की सूची जारी की जो कोरोना संक्रमण (Coronavirus Hotspot) के हॉटस्पॉट बने हुए हैं। इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) का कोरबा (Korba) जिला भी शामिल है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 33 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमे 24 मरीज इसी जिले के हैं।

कटघोरा छत्तीसगढ़ का कंटेनमेंट जोन घोषित
कोरबा जिले के कटघोरा इलाके में बढ़ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या के मद्देनजर सरकार ने इसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। पूरा कटघोरा नहीं अब सिर्फ मस्जिद से लगे 3 किलोमीटर के क्षेत्र को गहन निगरानी में रखा जा रहा है, क्योंकि सभी 24 मरीज इसी क्षेत्र से मिले हैं।

3 किलोमीटर के दायरे वाले इस क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। आने जाने पर पूरी तरह पाबंदी है। यहां रहने वाले प्रत्येक घर की जांच, सैनिटाइजिंग और हर एक व्यक्ति के सैंपल लिए जा रहे हैं।
यहां पुलिस 24 घंटे पहरा दे रही है। मंगलवार तक कटघोरा हॉटस्पॉट था, मगर अब प्रदेश का दूसरा कंटेनमेंट जोन बन गया है। 9 मार्च को रायपुर में प्रदेश की पहली कोरोना पॉजिटिव मरीज मिली थी, जो समता कॉलोनी रायपुर की रहने वाली है। तब इस क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया था।

देश के सभी छह महानगर और अधिकांश बड़े शहर शामिल

केंद्र सरकार की ओर से जारी सूची में देश के सभी छह महानगर और अधिकांश बड़े शहर शामिल हैं। सूची में 123 जिलों को बड़े प्रकोप प्रभावित के रूप में चिन्हित किया गया है। इन सभी जिलों में लॉकडाउन के सख्त नियम लागू होंगे और घर-घर जाकर सर्वे होगा।

Home / Raipur / छत्तीसगढ़ का कोरबा जिला रेड जोन लिस्ट में शामिल, अब तक मिल चुके हैं 24 कोरोना पॉजिटिव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो