script10वीं से लेकर स्नातक पास युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन | Latest Chhattisgarh Job News: 99 Post Vacancy for 10th pass candidates | Patrika News
रायपुर

10वीं से लेकर स्नातक पास युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

Latest Chhattisgarh Job News: अगर आप शिक्षित बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। दरअसल, शिक्षित एवं बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया जा रहा है।

रायपुरFeb 07, 2020 / 07:50 pm

Ashish Gupta

Economic Survey 2020

Economic Survey 2020, 40 million jobs to be created in next 5 years

रायपुर. अगर आप शिक्षित बेरोजगार हैं और नौकरी (Latest Chhattisgarh Job News) की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। दरअसल, छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय शिक्षित एवं बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया जा रहा है।
इस प्लेसमेंट में मार्केटिंग मैनेजर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, सुपरवाईजर, इलेक्ट्रिशियन, एकाउंटेट, टैली कॉलिंग (महिला), डिलीवरी ब्वॉय एवं सिक्युरिटी गार्ड के 99 पदों पर सीधी भर्ती होगी। इन पदों पर नौकरी के लिए शिक्षित एवं योग्य उम्मीदवार प्लेसमेंट कैंप में सीधे शामिल होकर आवेदन कर सकते हैं।
पदों की संख्या : 99
पदों के नाम : मार्केटिंग मैनेजर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, सुपरवाईजर, इलेक्ट्रिशियन, एकाउंटेट, टैली कॉलिंग (महिला), डिलीवरी ब्वाय एवं सिक्यूरिटी गार्ड सहित विभिन्न पद

शैक्षणिक योग्यता : विभिन्न पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता तय की गई है। इस प्लेसमेंट कैंप में 10वीं से लेकर स्नातक के साथ आईटीआई संबंधित ट्रेड इलेक्ट्रिकल, कम्प्यूटर, टेली(जीएसटी ग्रुप) से उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
प्लेसमेंट कैंप : उम्मीदवार 10 फरवरी, 2020 को सीधे प्लेसमेंट कैंप में सीधे शामिल होकर आवेदन कर सकते हैं। यह प्लेसमेंट कैंप रायपुर के रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगा।
ऐसे करें आवेदन : उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन के लिए प्लेसमेंट कैंप में सीधे शामिल हो सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र के साथ समस्त प्रमाण पत्र को संलग्न करके आवेदन करना होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते हैं।

Home / Raipur / 10वीं से लेकर स्नातक पास युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो