scriptमदिरा प्रेमियों के लिए अच्छी खबर: आज से 30 फीसदी सस्ती मिलेगी अंग्रेजी शराब | Liquor price in CG Liquor price will get 30 percent cheaper from today | Patrika News
रायपुर

मदिरा प्रेमियों के लिए अच्छी खबर: आज से 30 फीसदी सस्ती मिलेगी अंग्रेजी शराब

– तस्करी रोकने के लिए विभाग नें नई नीति में किया प्रावधान- अंग्रेजी शराब की कीमतों में 1 अप्रैल से 30 फीसदी की कमी

रायपुरApr 01, 2021 / 04:23 pm

Ashish Gupta

liquor1.jpg

Corona Special Tax On Alcohol Will Remove

रायपुर. प्रदेश के मदिरा प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। यहां अंग्रेजी शराब की कीमतों में 1 अप्रैल से 30 फीसदी की कमी की जा रही है। इसके लिये सरकार शराब पर लगने वाली आयत कर को कम किया गया है। देशी शराब के दाम में कोई कमी नहीं की गई है। विदेशी शराब से ड्यूटी कम करने के पीछे कारण यह है कि कुछ राज्योंं में शराब सस्ती होने की वजह से तस्कर वहां की शराब लाकर छत्तीसगढ़ में खपा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: मदिराप्रेमियों के लिए बड़ी खबर, अब बिना मास्क नहीं मिलेगी शराब

इससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है। इसके साथ ही अनियंत्रित और घटिया अवैध शराब से लोगों की जान का खतरा बना रहता है। मंत्रीमंडल की बैठक में यह तय किया गया था कि ड्यूटी कम कर दी जाए। जिससे शराब की तस्करी से बेंची जाने वाली शराब छत्तीसगढ़ से महंगी हो। अन्य राज्यों से होने वाली तस्करी कम होने से राजस्व में बढोत्तरी होगी।

न खुलेगी न बंद होगी कोई शराब दुकान
2021-22 वित्तीय वर्ष शराब की कोई दुकान बंद नहीं की जाएगी। न ही दुकानों की संख्या बढ़ाई जाएगी। नई नीति के मुताबिक शराब, भांग जैसी मादक वस्तुओं की बिक्री और पर टैक्स वसूली प्रावधान होता है। गुरुवार को नई नीति जारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के 14 जिलों में हालात गंभीर, संक्रमण दर पहुंचा 11.88 प्रतिशत

इसलिए लिया फैसला
आबकारी विभाग के आंकड़े बताते हैं कि जनवरी 2019 से 2021 तक प्रदेश में अंग्रेजी शराब तस्करी के 6560 मामले दर्ज किए गए हैं। इसमें पांच करोड़़ 71 लाख 63 हजार 604 रुपये की शराब जब्त की गई। इसमें से 28 हजार 350 लीटर शराब दूसरे राज्यों की मिली थी। जिसकी कीमत करोड़ 37 लाख 20 हजार 432 रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा कई गुना लोगों तक पहुंचा कर खपा दी गई।

Home / Raipur / मदिरा प्रेमियों के लिए अच्छी खबर: आज से 30 फीसदी सस्ती मिलेगी अंग्रेजी शराब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो