scriptरेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत: आज से चलेगीं 12 पैसेंजर ट्रेनें, जितनी सीट उतने ही टिकट मिलेंगे | Local trains will run from today in Chhattisgarh, see here train time | Patrika News
रायपुर

रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत: आज से चलेगीं 12 पैसेंजर ट्रेनें, जितनी सीट उतने ही टिकट मिलेंगे

– छत्तीसगढ़ में लोकल रेल यात्रियों को बड़ी राहत
– शुक्रवार से 12 पैसेंजर ट्रेन दौड़ने लगेंगी
– जितनी सीट उतने ही टिकट मिलेंगे

रायपुरFeb 12, 2021 / 10:26 am

Ashish Gupta

railway_news.jpg
रायपुर. छत्तीसगढ़ में लोकल रेल यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। दरअसल, शुक्रवार से 12 पैसेंजर ट्रेन दौड़ने लगेंगी। इसके लिए रेल प्रबंधन ने स्टेशनों के टिकट काउंटरो में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए स्टेशनों में मार्किंग करवा दी है। प्रबंधन ने फिलहाल के लिए टिकट वेडिंग मशीन से टिकट की सुविधा शुरू नहीं की है। रेल प्रबंधन नें लोकल ट्रेनों की सीट की संख्या के मुताबिक ही टिकट जारी करने की बात कही है। पैसेंजर ट्रेनों में निर्धारित सीट क्षमता से अधिक टिकट नहीं दी जाएगी।

10 महीने बाद 15 फरवरी से प्रदेश में खुल सकते हैं स्कूल, पहले 10वीं और 12वीं की लगेगी क्लास

इसके छोटे स्टेशन के यात्रियों को लोकल ट्रेन की सुविधा मिलने लगेगी। अब तक एक्सप्रेस ट्रेनें चल रहीं थी, लेकिन छोटे-छोटे स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं होनें से यात्रियों को बसों का भी सहारा लेना पड़ रहा था। रोजाना ट्रेनों में सफर कर हजारों लोग राजधानी में नौकरी करने या फिर दूसरे कई कामों से आते हैं। ऐसे लोगों को एक्सप्रेस ट्रेनों की सवारी महंगी पड़ रही थी। अब फिर लोकल ट्रेन में कम किराया देकर अपने गंतव्य तक पहुंच पाएंगे।

ट्रेनों में रहेंगे सुरक्षाकर्मी
बतादें कि कोरोना गाइडलाइन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए रेलवे ने सभी ट्रेनों में सुरक्षाकर्मियों को तैनात करने का आदेश दिया है। इसके अलावा टीटीई भी सिर्फ टिकट देखेंगे उसे हाथ में लेकर मार्र्किंग नहीं करेंगे।

ग्रेजुएट और 12वीं पास युवाओं के लिया नौकरी का सुनहरा मौका, 100 पदों पर यहां होगी सीधी भर्ती

ये ट्रेनें शुरू हुई
58261- बिलासपुर- रायपुर पैसेंजर सुबह 6:55 पर रायपुर से बिलासपुर के लिए रवाना होगी। सुबह 9:45 पर रायपुर पहुंचेगी।
58262 रायपुर- बिलासपुर – पैसेंजर शाम 7:20 पर रायपुर से चलकर रात 10:22 पर बिलासपुर पहुंचेगी।
08717 – रायपुर – मेमू पैसेंजर स्पेशल शाम 6:25 पर चलेगी और दुर्ग शाम 7: 20 पर पहुंचेगी। 08708 दुर्ग-रायपुर पैसेंजर शाम 5 बजे दुर्ग से चलेगी और रायपुर शाम 6:5 बजे पहुंचेगी।
08703 – रायपुर- दुर्ग- सुबह 7:30 पर रायपुर से चलेगी और 8:45 पर दुर्ग पहुंचेगी।
08704 दुर्ग- रायपुर- सुबह 9:15 पर दुर्ग से चलेगी और 10:15 पर रायपुर पहुंचेगी।
08727 – बिलासपुर- रायपुर पैसेंजर शाम 6:40 पर बिलासपुर से चलेगी। रात 8:55 पर रायपुर पहुंचेगी।
08728 रायपुर- बिलासपुर पैसेंजर सुबह 7:05 पर रायपुर से चलकर सुबह 9:15 पर बिलासपुर पहुंचेगी।
68705 – रायपुर – डोंगरगढ़ सुबह 8:30 में रायपुर से चलकर 10:45 में डोंगरगढ़ पहुंचेगी।
68706 डोंगरगढ़ – बिलासपुर – पैसेंजर शाम सुबह 11:40 में डोंगरगढ़ से चलकर शाम 3 बजे रायपुर और शाम 5:45 पर बिलासपुर पहुंचेगी।
68709 – रायपुर – डोंगरगढ़ पैसेंजर शाम 5:20 में रायपुर से चलकर रात 7:50 पर डोंगरगढ़ पहुंचेगी।
68710 डोंगरगढ़ – रायपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन सुबह 5:50 में डोंगरगढ़ से चलकर 8:20 पर रायपुर पहुंचेगी।
रायपुर- दुर्ग पैसेंजर
08708 दुर्ग रायपुर पैसेंजर ट्रेन 5 बजे दुर्ग से चलकर शाम 6:05 बजे रायुपर रायपुर पहुंचेगी।

आज पांच ट्रेनों से संचालन होगा शुरू
आज से रायपुर-बिलासपुर व बिलासपुर-रायपुर, रायपुर-दुर्ग व दुर्ग-रायपुर, रायपुर-डोंगरगढ़ शुरू होगी। शनिवार 13 फरवरी को रायपुर-बिलासपुर के बीच मेमू स्पेशल के साथ-साथ रायपुर-डोंगरगढ़ व डोंगरगढ़-रायपुर और डोंगरगढ़-बिलासपुर के बीच मेमू स्पेशल चलेगी। रविवार को को रायपुर-बिलासपुर मेमू और रायपुर-दुर्ग मेमू प्रारंभ होगी।

Home / Raipur / रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत: आज से चलेगीं 12 पैसेंजर ट्रेनें, जितनी सीट उतने ही टिकट मिलेंगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो