scriptस्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव बोले – लॉकडाउन हटे तो ऐसी कोई गलती न करें कि दोबारा लगाना पड़े | lockdown in chhattisgarh : Health Minister advice do not make mistake | Patrika News
रायपुर

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव बोले – लॉकडाउन हटे तो ऐसी कोई गलती न करें कि दोबारा लगाना पड़े

– लॉकडाउन लगा – दुर्ग जिले में सबसे पहले 6 अप्रैल को, रायपुर समेत अधिकांश जिलों में 9 को। अंतिम तारीख- 17 मई तक लगा लॉकडाउन।

रायपुरMay 14, 2021 / 03:44 pm

CG Desk

ts_snghdeo.jpg

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव बोले – लॉकडाउन हटे तो ऐसी कोई गलती न करें कि दोबारा लगाना पड़े

रायपुर . प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर से पैदा हुई भयावह स्थिति से निपटने के लिए सरकार का अंतिम विकल्प के तौर पर लॉकडाउन का फैसला कारगर साबित हुआ है। रायपुर और दुर्ग में संक्रमण तेजी से कम हो रहा है, कुछ जिलों के हालात अभी नियंत्रण में नहीं है। ‘पत्रिका’ से बातचीत में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में लॉकडाउन में थोड़ी छूट मिल सकती है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि लॉकडाउन न बढ़े, गेंद नागरिकों के पाले में है। हमको एतहितायत बरतना है।
यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस का विस्फोट: एक साथ मिले इतनी बड़ी संख्या में नए मरीज

9 अप्रैल को लगा था अधिकांश जिलों में लॉकडाउन: तब और अब के हालात-

मरीजों की स्थिति- 7 अप्रैल- 12 मई

कुल संक्रमित मरीज- 396579- 883210
डिस्चार्ज- 333227- 749318

एक्टिव- 58,883- 122798
मौतें- 4469- 11094
(36 दिनों में- 4,86,631 मरीज मिले। 4,16,091 स्वस्थ हुए। 6625 मरीजों की गई जान।)

बिलासपुर और सरगुजा संभाग में संक्रमण दर 20 से ऊपर- बिलासपुर और सरगुजा संभाग के जिलों में अभी भी संक्रमण दर 20 प्रतिशत से ऊपर बनी हुई है। खासकर रायगढ़, जांजगीर चांपा, कोरबा में।
तारीखों में समझें कोरोना संक्रमण के खतरे में उतार-चढ़ाव-

07 अप्रैल- 10,310 मरीज मिले इसके बाद आंकड़ा बढ़ता ही गया
23 अप्रैल- 24 घंटे में 17,397 मरीज रिपोर्ट हुए, जो सर्वाधिक थे

06 मई- आंकड़े 15 हजार से कम होना शुरू हुए, जिनमें लगातार गिरावट जारी है…
मौजूद हालात- 8.83 लाख लोग संक्रमित, 7.5 लाख स्वस्थ हुए, 11094 जानें गईं

यह भी पढ़ें

ये कैसा अंधविश्वास: राजनांदगाव में कोरोना को देवी मानकर महिलाओं ने की पूजा, रखा व्रत

क्या कहते हैं विशेषज्ञ
कोरोना वायरस में कब कौन सा बदलाव आ जाए, यह कोई नहीं जानता। लॉकडाउन खुलता है तो हमें अनुशासन में रहने की जररुत है, जैसे अभी हैं।
– डॉ. ओपी सुंदरानी, कोविड19 इंचार्ज, आंबेडकर अस्पताल
हम सबको यह समझ लेना चाहिए कि मास्क लगाना, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना और नियमित हाथ की सफाई से हम कोरोना संक्रमण से बच सकते हैं। साथ ही टीकाकरण जितनी जल्दी होगा, उतना संक्रमण का फैलाव कम रहेगा।
– डॉ. आरके पंडा, विभागाध्यक्ष टीबी एंड चेस्ट, डॉ. आंबेडकर अस्पताल एवं सदस्य कोरोना कोर कमेटी

Home / Raipur / स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव बोले – लॉकडाउन हटे तो ऐसी कोई गलती न करें कि दोबारा लगाना पड़े

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो