script8वीं पास कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम सहित 36 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला आज, जारी है वोटिंग | Lok Sabha CG 2019: 36 candidates details in three lok sabha seats | Patrika News
रायपुर

8वीं पास कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम सहित 36 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला आज, जारी है वोटिंग

जानिए भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों से जुड़ी ये खास बातें..

रायपुरApr 18, 2019 / 08:23 am

चंदू निर्मलकर

CG News

8वीं पास कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम सहित 36 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला आज, जारी है वोटिंग

रायपुर. देश के 95 लोकसभा सीट सहित छत्तीसगढ़ के महासमुंद, कांकेर और राजनांदगांव लोकसभा सीट में सुबह 7 बजे से दूसरे चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। इन तीनों लोकसभा सीटों पर कुल 36 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। तीन सीटों में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात किए हैं। वहीं, 49 लाख से अधिक मतदाता आज अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। जानिए भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों से जुड़ी ये खास बातें..

तीन सीटों पर मतदान, 36 प्रत्याशी मैदान में
1. राजनांदगांव कुल प्रत्याशी- 14
भाजपा – कांग्रेस
संतोष पांडे – भोलाराम साहू
उम्र- 51 – उम्र- 60
शिक्षा- बीए, एलएलबी – शिक्षा- 8वीं पास
पेशा- कृषि पेशा- कृषि

संपत्ति- 2.48 करोड़ संपत्ति- 1.24 करोड़
आपराधिक मामले दर्ज- 0 आपराधिक मामले दर्ज- 0
कुल मतदाता-1810676

मतदान केंद्र- 2322
संवेदनशील मतदान केंद्र- 302

अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र- 279
सुरक्षा बल तैनात- 13 कंपनियां पैरामिलिट्री फोर्स की

2014 में मतदान का प्रतिशत- 74.04 प्रतिशत
प्रत्याशी थे- 13

भाजपा (अभिषेक सिंह) – 54.61 प्रतिशत कांग्रेस (कमलेश्वर वर्मा) को 34.59 प्रतिशत
—–

2. कांकेर कुल प्रत्याशी- 9
भाजपा – कांग्रेस

मोहन मंडावी – बीरेश ठाकुर
उम्र- 61 – उम्र- 52

शिक्षा- स्नातकोत्तर – शिक्षा- एमए
पेशा- कृषि पेशा- कृषि

संपत्ति- 2.86 करोड़ संपत्ति- 65.37 लाख रुपए
आपराधिक प्रकरण- 0 आपराधिक मामले दर्ज- 0
कुल मतदाता- 15,50,585

मतदान केंद्र- 2022
संवेदनशील मतदान केंद्र- 524

अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र- 33
सुरक्षा बल तैनात- 67 कंपनियां पैरामिलिट्री की

2014 में मतदान का प्रतिशत- 70.22 प्रतिशत
प्रत्याशी थे- 10

भाजपा (विक्रम उसेंडी) – 45.75 प्रतिशत कांग्रेस (फूलोदेवी नेताम)- 42.29 प्रतिशत

3. महासमुंद कुल प्रत्याशी- 13
भाजपा – कांग्रेस

चुन्नीलाल साहू – धनेंद्र साहू
उम्र- 51 उम्र- 66

शिक्षा- स्नातक – शिक्षा- हायर सेकेंडरी
पेशा- कृषि पेशा- कृषि

संपत्ति- 1.75 करोड़ संपत्ति- 9.21 करोड़
आपराधिक मामले दर्ज- 0 आपराधिक मामले दर्ज- 0
कुल मतदाता- 16,32,963

मतदान केंद्र- 2140
संवेदनशील मतदान केंद्र- 278

अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र- 2
सुरक्षा बल तैनात- नौ कंपनियां पैरामिलिट्री फोर्स की

2014 में मतदान का प्रतिशत- 74.61 प्रतिशत
कुल प्रत्याशी- 27

भाजपा (चंदूलाल साहू)- 44.51 प्रतिशत कांग्रेस (अजीत जोगी)- 44.4 प्रतिशत

Home / Raipur / 8वीं पास कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम सहित 36 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला आज, जारी है वोटिंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो