scriptबस्तर लोकसभा सीट पर मतदान जारी, पहले दो घंटे में 13 फीसदी हुआ मतदान | Lok Sabha CG 2019: Bastar Lok Sabha live voting status | Patrika News
रायपुर

बस्तर लोकसभा सीट पर मतदान जारी, पहले दो घंटे में 13 फीसदी हुआ मतदान

मंत्री कवासी लखमा वोट देने के बाद किया दावा, बोले- देश का प्रधानमंत्री राहुल गांधी होंगे।

रायपुरApr 11, 2019 / 10:52 am

Tikeshwar Chaudhary

bastar

बस्तर लोकसभा सीट पर मतदान जारी, पहले दो घंटे में 13 फीसदी हुआ मतदान

बस्तर लोकसभा सीट पर मतदान जारी, पहले दो घंटे में 13 फीसदी हुआ मतदान

– अभी तक बस्तर में 15 फिसदी वोटिंग हो गई है।
– शांति पूर्ण मतदान के लिए बस्तर में 1 लाख सुरक्षा कर्मी तैनात है
– नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के फरसगांव और दंडावन के बीच नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है। इसकी पुष्टि एसपी मोहित गर्ग ने की है।
– सुरक्षा बालों ने माओवादी माड़ डिवीजऩ के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है
– दो दिन पहले दंतेवाड़ा में जहां विधायक भीमा मंडावी के काफिले पर हमला किया था वहां पर नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार के पोस्टर लगाए है।
– सुकमा के दोरनपाल-गोरनकुंडा मार्ग पर पेड़ गिराकर रास्ते को बंद कर दिया है।
– भापपा उम्मीदवार बैदू राम कश्यप ने किया वोट
– पूर्व मंत्री लता उसेंडी ने किया वोट
– मंत्री कवासी लखमा वोट देने के बाद किया दावा, बोले- देश का प्रधानमंत्री राहुल गांधी होंगे
– प्रशासनिक अफसरों ने वोटिंग कर मतदाताओं से वोट करने की अपील की

Home / Raipur / बस्तर लोकसभा सीट पर मतदान जारी, पहले दो घंटे में 13 फीसदी हुआ मतदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो