scriptलोकसभा चुनाव में अवैध शराब रोकने 601 स्थानों पर अफसरों ने मारा छापा, 288 लोग गिरफ्तार | Lok sabha cg 2019: Excise Department officers raid 288 people arrested | Patrika News
रायपुर

लोकसभा चुनाव में अवैध शराब रोकने 601 स्थानों पर अफसरों ने मारा छापा, 288 लोग गिरफ्तार

इसके अलावा लगभग 1 लाख 60 हजार 850 रुपए के महुआ लाहन और 6 लाख 70 हजार के दो वाहन जब्त किए गए।

रायपुरMar 18, 2019 / 07:52 pm

चंदू निर्मलकर

illegal liquor

अवैध शराब जब्त

रायपुर. लोकसभा चुनाव की आदर्श आचरण संहिता लागू होने के बाद आबकारी विभाग ने अवैध शराब की ब्रिकी रोकने सघन अभियान शुरू कर दिया है। एक सप्ताह भीतर अवैध शराब की बिक्री रोकने 601 छापे मारे गए।
इन छापों में आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत 302 प्रकरण दर्ज करते हुए 288 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। इन मामलों में लगभग 1388 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। इसका बाजार मूल्य 2 लाख 91 हजार रुपए हैं। इसके अलावा लगभग 1 लाख 60 हजार 850 रुपए के महुआ लाहन और 6 लाख 70 हजार के दो वाहन जब्त किए गए।
आबकारी आयुक्तडॉ. कमलप्रीत सिंह ने बताया कि राजधानी रायपुर में राज्य स्तरीय और प्रदेश के सभी 27 जिला मुख्यालयों में जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जहां मिलने वाली शिकायतों और सूचनाओं को तत्काल संज्ञान में लेकर विभागीय अधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि विगत 10 से 17 मार्च तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में 200 शराब दुकानों पर दबिश दी गई है। 17 मार्च को रायपुर जिले की दो, गरियाबंद और बेमेतरा जिले की एक-एक शराब दुकान में दबिश दी गई। अचानक निरीक्षण में ओव्हर रेट के चार प्रकरण बनाए गए, जिनमें विभागीय कार्रवाई की जा रही है।

Home / Raipur / लोकसभा चुनाव में अवैध शराब रोकने 601 स्थानों पर अफसरों ने मारा छापा, 288 लोग गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो