scriptलोकसभा चुनाव Live: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने डाला वोट, लेकिन यहां नहीं पड़ा एक भी वोट | Lok Sabha CG 2019: Live Update, Chief Electoral Officer cast vote | Patrika News
रायपुर

लोकसभा चुनाव Live: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने डाला वोट, लेकिन यहां नहीं पड़ा एक भी वोट

सातों लोकसभा में 123 उम्मीदवार के भविष्य का फैसला 1 करोड़ 27 लाख 13 हजार 416 मतदाता करेंगे। रायपुर लोकसभा सीट में दो बार महापौर रहे सुनील सोनी और वर्तमान महापौर प्रमोद दुबे के बीच सीधी टक्कर है।

रायपुरApr 23, 2019 / 08:11 am

चंदू निर्मलकर

Lok Sabha election 2019

लोकसभा चुनाव Live: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने डाला वोट, लेकिन यहां नहीं पड़ा एक भी वोट

रायपुर. छत्तीसगढ़ में तीसरे और अंतिम चरण के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। रायपुर सहित बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, कोरबा, सरगुजा लोकसभा क्षेत्रों में शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। सातों लोकसभा में 123 उम्मीदवार के भविष्य का फैसला 1 करोड़ 27 लाख 13 हजार 416 मतदाता करेंगे। रायपुर लोकसभा सीट में दो बार महापौर रहे सुनील सोनी और वर्तमान महापौर प्रमोद दुबे के बीच सीधी टक्कर है।
– रायपुर से लगे फुंडहर के सरकारी स्कूल में ईवीएम मशीन खराब
– मतदान करने पहुंचे लोगों में नाराजगी।
– अब तक नहीं पड़े एक भी वोट।
– शहर के राजतालाब आमर चौक निवासी, एक शख्स ने नहीं लाया वोटर आईडी। जिसके चलते नहीं डालने दिया वोट।
– रायपुर कमिश्नर जीआर चुरेंद्र ने आज सुबह पीजी उमाठे स्कूल मतदान केंद में सपरिवार मतदान किया।
– रायपुर लोकसभा रायपुर लोकसभा के लिए सुबह से ही लाइन लगनी शुरू हो गई है। लेकिन कुछ-कुछ जगहों में वोटिंग के समय की जानकारी नहीं होने से लोग नहीं पहुंचे है। कई लोगों को 8.00 बजे से ही मतदान शुरू होने की जानकारी मिली है।
– मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सुब्रत साहू ने डाला वोट।
– दुर्गा कॉलेज में ईवीएम मशीन खराब होने से मतदाता परेशान।

– कुशालपुर शासकीय प्राथमिक शाला बूथ नंबर 156 में अभी तक मतदान शुरू नहीं। बूथ क्रमांक 156 में लगी लंबी कतार।
– टैगोर नगर विवेकानंद स्कूल बूथ क्रमांक 38 में एक घंटे से मशीन खराब। लोगों की लंबी लाइन, परेशान हो रहे मतदाता।
– सरस्वती उच्चतर माध्यमिक शाला के एक बूथ में गड़बड़ी। 61 नम्बर बूथ की मशीन में आई खराबी। मतदान रुका, सेक्टर अधिकारी को बुलाया गया।

Home / Raipur / लोकसभा चुनाव Live: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने डाला वोट, लेकिन यहां नहीं पड़ा एक भी वोट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो