scriptयात्रीगण ध्यान दें.. 6 और 7 फरवरी को कई ट्रेनें प्रभावित, कुछ का बदला समय, कुछ रद्द, देखें नाम | Many trains affected on 6th and 7th February, timings of some changed | Patrika News
रायपुर

यात्रीगण ध्यान दें.. 6 और 7 फरवरी को कई ट्रेनें प्रभावित, कुछ का बदला समय, कुछ रद्द, देखें नाम

Train cancel: यह ब्लॉक का कार्य दिनांक 7 फरवरी को 06 घंटे का पावर ब्लॉक लिया जाएगा । इस कार्य के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियो का परिचालन प्रभावित रहेगा।

रायपुरFeb 03, 2024 / 05:28 pm

चंदू निर्मलकर

indian_railway_news_.jpg
Train cancel: छत्तीसगढ़ में आए दिन ट्रेनों के प्रभावित होने की खबरें आ रही है। इसी कड़ी में अब चक्रधरपुर रेल मंडल ने पावर ब्लॉक लिया जा रहा है जिसके चलते कई ट्रेनें प्रभावित हुए है। इनमें से कुछ का समय बदला है तो कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया।
होगा यह काम
दक्षिण पूर्व रेलवे ने इसकी जानकारी दी है। बताया कि चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत राऊरकेला-झारसुगुड़ा सेक्शन के बीच तीसरी लाइन का कार्य किया जाएगा, इस कार्य के लिए ट्राफिक कम पावर ब्लॉक लिया जा रहा है। यह ब्लॉक का कार्य दिनांक 07 फरवरी, 2024 को 06 घंटे का पावर ब्लॉक लिया जाएगा । इस कार्य के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियो का परिचालन प्रभावित रहेगा।
रद्द होने वाली गाड़ी
1. दिनांक 07 फरवरी, 2024 को 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
2. दिनांक 07 फरवरी, 2024 को 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

देर से चलने वाली गड़िया
1. दिनांक 06 फरवरी, 2024 को मुंबई से चलाने वाली 12261 मुंबई-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस हावड़ा से 03 घंटे 45 मिनिट देरी से रवाना होगी ।
2. दिनांक 06 फरवरी, 2024 को कुर्ला से चलने वाली 22511कुर्ला –कामाख्या एक्सप्रेस कुर्ला से 06 घंटे देरी से रवाना होगी।
3. दिनांक 06 फरवरी, 2024 को राजेंद्र नगर से चलने वाली 13288 राजेंद्र नगर –दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस राजेंद्र नगर से 03 घंटे देरी से रवाना होगी ।
4. दिनांक 07 फरवरी, 2024 को दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग- राजेंद्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस दुर्ग से 03 घंटे देरी से रवाना होगी ।
5. दिनांक 06 फरवरी, 2024 को योग नगरी ऋषिकेश से चलाने वाली 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस हावड़ा से 03 घंटे 15 मिनिट देरी से रवाना होगी ।
रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता है।

Hindi News/ Raipur / यात्रीगण ध्यान दें.. 6 और 7 फरवरी को कई ट्रेनें प्रभावित, कुछ का बदला समय, कुछ रद्द, देखें नाम

ट्रेंडिंग वीडियो