scriptसंबलपुर रेल मंडल में दोहरीकरण से अब 15 दिसंबर तक कई ट्रेनें प्रभावित | many trains affected till 15th December work in Sambalpur Railway Divi | Patrika News
रायपुर

संबलपुर रेल मंडल में दोहरीकरण से अब 15 दिसंबर तक कई ट्रेनें प्रभावित

– पुरी- दुर्ग एक्सप्रेस और बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर 11 से रद्द.

रायपुरDec 07, 2021 / 02:30 pm

CG Desk

indian-railway-recruitment.jpg

कोरोनाकाल में ट्रेनों और मुसाफिरों की संख्या कम फिर रेलवे ने की खूब कमाई, रिजर्वेशन टिकट से हुआ 160 करोड़ का मुनाफा

रायपुर. ईस्ट कोस्ट रेलवे के सम्बलपुर रेल मंडल के सम्बलपुर-टिटलागढ़ सेक्शन में दोहरीकरण लाइन का काम 8 से 15 दिसंबर तक चलेगा। इस वजह से दुर्ग से पुरी के बीच चलने वाली एक्सप्रेस और टिटलागढ़ से बिलासपुर और बिलासपुर से टिटलागढ़ पैसेंजर 11 से 15 दिसंबर तक रद्द की जा रही है।

रेलवे के इस घोषणा से वाल्टेयर रेल लाइन की ट्रेनें 8 से 15 दिसंबर तक प्रभावित रहेंगी। अमृतसर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस सहित 19 को परिवर्तित मार्ग से चलाने का ऐलान रेलवे ने किया है। इनमें से रायपुर से होकर चलने वाली गाडी संख्या 20861 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 8 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग खुर्दा रोड जं. विजयनगरम जंक्शन, टिटलागढ़ होकर चलेगी । 10 दिसम्बर को अहमदाबाद से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20862 अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़, विजयनगरम जंक्शन, खुर्दा रोड जं होकर चलेगी। 12 दिसम्बर 2021 को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22827 पुरी-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खुर्दा रोड जं, विजयनगरम जंक्शन, टिटलागढ़ होकर चलेगी ।

पुरी-अहमदाबाद और लिंक एक्सप्रेस अब बागबाहरा में रुकेगी
यात्रियों की मांग को मानते हुए रेलवे प्रशासन ने कुछ ट्रेनों का स्टॉपेज अब महासमुंद से आगे बागबहरा रेलवे स्टेशन में भी घोषित किया है। 10 दिसंबर से पुरी-अहमदाबाद और 8 दिसंबर से कोरबा से विशाखापट्टनम एक्सप्रेस बागबहरा स्टेशन में और गाधीधाम-पुरी एक्सप्रेस बोब्बिलि स्टेशन रुकेंगी।

Home / Raipur / संबलपुर रेल मंडल में दोहरीकरण से अब 15 दिसंबर तक कई ट्रेनें प्रभावित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो