पुलिस के मुताबिक जांजगीर-चांपा इलाके में रहने वाली नवविवाहिता अपने पति के साथ बुधवार को काम की तलाश में रायपुर पहुंची। खमतराई इलाके में अपने परिचित के लोगों से मिलने गए थे। रात होने के कारण विवाहिता अपने पति के साथ बंजारी मंदिर परिसर में ही रूक गईं। इस दौरान रावांभाठा निवासी राजेश कुमार साहू, मुकेश साहू और संतोष बेलदार पहले से पति-पत्नी पर नजर रखे हुए थे।
यह भी पढ़ें: पत्नी पर था अवैध संबंध का शक, इसलिए पति ने दी ऐसी मौत...सुनकर कांप गई रूह रात करीब 12 बजे राजेश और मुकेश दोनों विवाहिता के पति के पास पहुंचे और उन्हें काम दिलाने का झांसा देकर अपने साथ ले गए। इसके बाद एक सूनसान जगह में उसे बंधक बनाकर अपने कब्जे में रख लिया। इसके बाद तीनों युवक रात करीब 12.40 बजे विवाहिता के पास मंदिर परिसर में पहुंचे। और विवाहिता से कहा कि उसके पति बुला रहे हैं। विवाहिता गांव से आई थी।
युवकों के इरादे समझ नहीं पाई। और वह उनके साथ पीकअप में बैठ गई। विवाहिता को युवक सूनसान इलाके में ले गए। और वहां जबरदस्ती की। दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। तीसरा युवक गाड़ी में पहरेदारी करता रहा। इससे पीड़िता काफी घबरा गई थी। वह अपने पति के पास वापस जाना चाह रही थी। आरोपियों ने उसे घटना की जानकारी किसी को नहीं देने की चेतावनी दी। इसके बाद महिला को वापस बंजारी मंदिर के पास छोड़कर भाग निकले।
यह भी पढ़ें: गैर महिला के साथ घूम रहे पति को पत्नी रंगे हाथ पकड़ा फिर बीच सड़क पर मचा हंगामा पति थाने में मिलापीड़िता सीधे बंजारी मंदिर पुलिस चौकी पहुंची। और शिकायत की, तो वहां पहले से उनका पति शिकायत करने बैठा मिला। पति ने बताया कि वह किसी तरह भागकर थाने पहुंचा है। फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने रात में ही राजेश, मुकेश को पकड़ लिया था। तीसरे आरोपी संतोष को सुबह गिरफ्तार कर तीनों को जेल भेज दिया गया।