scriptभेंट-मुलाकात : पारंपरिक धुन और मांदर की थाप पर करमा नृत्य से CM भूपेश का हुआ स्वागत, कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के लोगों से कर रहे चर्चा | Meeting: Karma dance on traditional tune and beat of Mandar welcomed t | Patrika News
रायपुर

भेंट-मुलाकात : पारंपरिक धुन और मांदर की थाप पर करमा नृत्य से CM भूपेश का हुआ स्वागत, कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के लोगों से कर रहे चर्चा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel ) भेंट-मुलाकात के लिए कोरबा जिले के कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नोनबिर्रा हेलीपैड पहुंचे। भेंट मुलाकात- विधानसभा कटघोरा ग्राम नोनबिर्रा में मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर कर ग्रामीणों में भारी उत्साह दिखा । ग्रामीणों ने तेंदू फल और सूत धागा के माला पहनाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया । 30 नर्तकों के दल ने करमा नृत्य कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया । मुख्यमंत्री लोगों से बातचीत कर रहे हैं ।

रायपुरJan 17, 2023 / 03:26 pm

Shiv Singh

भेंट-मुलाकात : पारंपरिक धुन और मांदर की थाप पर करमा नृत्य से  मुख्यमंत्री का हुआ स्वागत, कतघोरा विधानसभा  क्षेत्र  के लोगों से कर रहे  चर्चा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात के लिए कोरबा जिले के कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नोनबिर्रा हेलीपैड पहुंचे, जहां लोगों ने स्वागत किया

रायपुर। मुख्यमंत्री बघेल (CM Bhupesh Baghel ) आज कोरबा जिले के नोनबिर्रा पहुंचे । यहाँ हेलीपैड पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारी कर्मचारियों एवं आमजनों ने पुष्प गुच्छ, गुलदस्ता भेंटकर उनका आत्मीय स्वागत किया। साथी ग्रामीणों ने तेंदू फल और सूत धागा के माला पहनाकर मुख्यमंत्री बघेल का अभिनंदन किया। साथ ही हेलीपैड पर ग्राम रेंकी के ग्रामीणों ने करमा नृत्य कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। पारंपरिक धुन और मांदर की थाप पर करमा नृत्य ने मुख्यमंत्री बघेल का मन मोह लिया।
मुख्यमंत्री (CM Bhupesh Baghel ) के स्वागत में भारी संख्या में ग्रामीणजन हेलीपैड पर मौजूद रहे। मुख्यमंत्री बघेल (CM Bhupesh Baghel ) ने सभी जनता का स्वागत स्वीकार करते हुए सभी का अभिवादन किया। जनजाति सदस्यों द्वारा खुशी के अवसर पर करमा नाच किया जाता है। आदिवासी संस्कृति की विशेष पहचान करमा नृत्य जनजाति सदस्यों द्वारा फसल कटाई की खुशी और त्योहारों पर किए जाने वाला विशेष नृत्य है।
read also : VIDEO story : भाजपा प्रवक्ता रंजना साहू ने प्रियंका गांधी से कहा- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार से पूरे कराएं वादे

नोनबिर्रा में मुख्यमंत्री बघेल के स्वागत के दौरान कटघोरा क्षेत्र के विधायक पुरुषोत्तम कंवर, पाली तानाखार क्षेत्र के विधायक मोहित राम केरकेट्टा, गौ सेवा आयोग के सदस्य प्रशांत मिश्रा, जनपद अध्यक्ष पाली दुलेश्वरी सिदार, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दीपका संतोषी दीवान, राम कुमार श्रीवास, मीरा कंवर, प्रमिला कंवर सहित भारी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे। प्रशासन की तरफ से मुख्यमंत्री का स्वागत बिलासपुर संभागायुक्त डॉ संजय अलंग, पुलिस महानिरीक्षक बद्रीनारायण मीणा, कलेक्टर संजीव झा, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर, डीएफओ कटघोरा प्रेमलता यादव और अन्य अधिकारियों ने किया।
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा देवांशी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात करते हुए स्कूल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बताया। सैलागांव की रहने वाली रेखा विश्वकर्मा ने मुख्यमंत्री को बताया कि 300 क्विंटल से ज्यादा खाद बनाया, इससे हुई आमदनी से सभी सदस्यों ने 26-26 हजार रुपए बांटा और सोने का झुमका लिया। इसी प्रकार कटघोरा विधानसभा, ग्राम नोनबिर्रा ग्राम दमिया की रहने वाली चंद्रवती जगता और उनकी मां ने बताया कि उन्हें 30 साल से पट्टा नहीं मिला। जिसे सुनकर मुख्यमंत्री ने प्रकरण की जांच करने एसडीएम को निर्देशित किया।

Hindi News/ Raipur / भेंट-मुलाकात : पारंपरिक धुन और मांदर की थाप पर करमा नृत्य से CM भूपेश का हुआ स्वागत, कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के लोगों से कर रहे चर्चा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो