scriptअगर करते हैं ट्रैन में सफर तो पढ़े ये ख़बर- दक्षिण पूर्व रेलवे के 10 ट्रेनें होंगी प्रभावित | Mega block in south east railway, chakradhar nagar to sambalpur train | Patrika News
रायपुर

अगर करते हैं ट्रैन में सफर तो पढ़े ये ख़बर- दक्षिण पूर्व रेलवे के 10 ट्रेनें होंगी प्रभावित

* कुछ देरी से तो कुछ ट्रेनें रोक कर चलाएगा (Indian Railway) रेलवे
* सबवे निर्माण के कारण हो सकता है मेगा ब्लाक

रायपुरJun 11, 2019 / 09:53 pm

CG Desk

train

अगर करते हैं ट्रैन में सफर तो पढ़े ये ख़बर- दक्षिण पूर्व रेलवे के 10 ट्रेनें होंगी प्रभावित

रायपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे (Railway line) चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला- झारसुगुडा सेक्शन सहित संबलपुर रेल डिवीजन में सबवे निर्माण के बाद फाटक बंद करने के लिए 13 जून को ब्लाक लेना तय किया गया है। इससे चार पैसेंजर ट्रेनें रद्द कर दी गई है। वहीं आधा दर्जन से अधिक गाडिय़ों को देर से और रास्ते में रोककर चलाने का निर्णय लिया गया है। इन दोनों सेक्शनों में सुबह 8 बजे से कार्य प्रारंभ होगा।

रद्द होने वाली गाडिय़ां

– 12 जून को इतवारी से चलने वाली गाडी संख्या 58112 इतवारी-टाटानगर पैसेंंजर रद्द रहेगी।
– 13 जून को टाटानगर से चलने वाली गाडी संख्या 58111 टाटानगर. इतवारी पैसेंंजर रद्द रहेगी।
– 13 जून को टिटलागढ से चलने वाली गाडी संख्या 58213 टिटलागढ-बिलासपुर पैसेंंजर रद्द रहेगी।
– इसी दिन बिलासपुर से चलने वाली गाडी संख्या 58214 बिलासपुर-टिटलागढ पैसेंंजर रद्द रहेगी।

देरी से रवाना होने वाली ट्रेनें

– 12 जून को राजेन्द्रनगर से रवाना होने वाली गाडी (Train )संख्या 13288 राजेन्द्रनगर.दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस (South bihar express) 2 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी।
– 12 जून को कुर्ला से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22511 कुर्ला-कामाख्या एक्सप्रेस (Express train) 2.30 घंटे देरी से रवाना होगी।
-12 जून को पुणे से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22845 पुणे-हटिया (Pune hatiya express) एक्सप्रेस2.25 घंटे देरी से रवाना होगी।
– 12 जून को मुंबई से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12261 मुंबई-हावडा (Mumbai hawra express) एक्सप्रेस 1.50 घंटे देरी से रवाना होगी।

रास्ते में ये ट्रेनें नियंत्रित की जाएंगी

– 13 जून को गाडी संख्या 12222 हावडा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस को चक्रधरपुर रेल मंडल में 30 मिनट, गाडी संख्या 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस 45 मिनट नियंत्रित की जाएगी।

Home / Raipur / अगर करते हैं ट्रैन में सफर तो पढ़े ये ख़बर- दक्षिण पूर्व रेलवे के 10 ट्रेनें होंगी प्रभावित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो