scriptChhattisgarh Weather Forecast News: मौसम विभाग का पूर्वानुमान, 20 जुलाई के बाद फिर सक्रिय होगा मानसून | Meteorological Department Forecast, monsoon active again after July 20 | Patrika News
रायपुर

Chhattisgarh Weather Forecast News: मौसम विभाग का पूर्वानुमान, 20 जुलाई के बाद फिर सक्रिय होगा मानसून

Forecast of Meteorological Department: आषाढ़ माह से ही बारिश की असली शुरुआत मानी जाती है। इस दौरान तेज बारिश अक्सर मौसम को सुहाना कर देती है। लेकिन जब से आषाढ़ लगा है, तब से बारिश नदारद है।

रायपुरJul 17, 2021 / 06:32 pm

Ashish Gupta

रायपुर. Forecast of Meteorological Department: आषाढ़ माह से ही बारिश की असली शुरुआत मानी जाती है। इस दौरान तेज बारिश अक्सर मौसम को सुहाना कर देती है। लेकिन जब से आषाढ़ लगा है, तब से बारिश नदारद है। बादल घुमड़ते हैं लेकिन बिना बरसे ही चले जाते हैं। राजधानी रायपुर में तो बिल्कुल भी बारिश नहीं हो रही है। गाहे-बगाहे कभी-कभार हल्की बारिश हो जाती है। एक सप्ताह से तो बारिश थमी हुई है। दिन में तेज धूप के कारण लोग भयंकर उमस से परेशान हैं। घरों में कूलर और एसी फिर से चालू हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: दो युवकों ने प्यार के बाद की समलैंगिक शादी, अब एक ने लगाया दूसरे पर दुष्कर्म का आरोप

20 जुलाई के बाद होगी व्यापक वर्षा
मौसम विज्ञानी एच.पी. चंद्रा के अनुसार रायपुर समेत छत्तीसगढ़ में 20 जुलाई के बाद व्यापक वर्षा होगी। उन्होंने बताया कि समुद्र तल पर मानसून की ट्रफ अब नलिया, रतलाम, सागर, चुर्क, छपरा, गोलपारा और वहां से पूर्व की ओर नगालैंड से गुजर रहा है। पूर्व-पश्चिम शियर जोन समुद्र तल से 3.1 किमी और 5.8 किमी ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है। चक्रवाती परिसंचरण उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और आसपास के क्षेत्रों में स्थित है। यह औसत समुद्र तल से 2.1 किमी तक फैला हुआ है।

आज कैसा रहेगा मौसम
छत्तीसगढ़ में शनिवार को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने और गाज गिरने की संभावना है। रायपुर में आकाश आंशिक मेघमय रहेगा। शाम में गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री के आसपास रहेगा।

यह भी पढ़ें: सुकमा एसपी ने सीनियर्स को लिखे पत्र में धर्मांतरण को लेकर कही ऐसी बात मचा बवाल

सबसे गर्म रहा राजनांदगांव
स्थान अधिकतम न्यूनतम
रायपुर 35.2 26.2
राजनांदगांव 35.5 –
बिलासपुर – 34.0- 26.8
पेंड्रारोड- 33.0- 24.0
अंबिकापुर – 31.6- 24.0
जगदलपुर – 32.5- 24.0
दुर्ग – 33.8- 25.2

कहां कितनी बारिश हुई
बस्तर में 30 मिमी तथा कुछ और स्थानों पर इससे कम बारिश हुई।

यह भी पढ़ें: अनोखी विदाई: अपनी दुल्हनिया को लेने Helicopter लेकर पहुंचा दूल्हा, उमड़ पड़ी भीड़

अब घटने लगा बारिश का आंकड़ा
जून में मानसून के दस्तक देते ही जोरदार बारिश हुई। इससे औसत से शत-प्रतिशत अधिक बारिश भी कुछ जिलों में दर्ज की गई थी। लेकिन जुलाई में बारिश थमने से अब इसका आंकड़ा घटने लगा है।
– प्रदेश में अब तक 379.8 मिमी बारिश हुई है, जबकि होनी चाहिए थी 382.2 मिमी।
– राजधानी रायपुर में भी 340.1 मिमी बारिश दर्ज हुई, जबकि 354.8 मिमी बारिश होनी चाहिए।
– सुकमा जिले में सर्वाधिक 830 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि 358.4 मिमी बारिश होनी चाहिए थी।
(आंकड़े 1 जून से अब तक)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो