scriptराशन दुकानों की व्यवस्था सुधारने एमआईसी सदस्य जोगी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र | MIC member Jogi wrote a letter to the Chief Minister | Patrika News
रायपुर

राशन दुकानों की व्यवस्था सुधारने एमआईसी सदस्य जोगी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

एमआई सदस्य जोगी ने मुख्यमंत्री बघेल सहित नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, महापौर एजाज ढेबर व रायपुर कलेक्टर डॉक्टर एस. भारतीदासन को भी पत्र की प्रतिलिपि देकर राशन वितरण व्यवस्था सुधारने का अनुरोध किया है।

रायपुरJun 29, 2020 / 11:59 pm

CG Desk

Ration Shops Decided to be Investigated: फिर निकला राशन का जिन: राशन दुकानों की जांच होना तय

Ration Shops Decided to be Investigated: फिर निकला राशन का जिन: राशन दुकानों की जांच होना तय

रायपुर। शहर की राशन दुकानों की व्यवस्था सुधारने के लिए नगर निगम रायपुर के एमआईसी सदस्य सुंदर जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है। जिसमें कहा कि वार्ड-26 की राशन दुकान की वितरण व्यवस्था सुधारा जाए, ताकि हितग्राहियों को हर माह समय पर राशन मिल सके।
एमआईसी सदस्य जोगी ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री से अनुरोध करते हुए जानकारी दी है कि नगर निगम रायपुर के वार्ड क्रमांक 26 की राशन दुकान आए दिन बंद रहती है। जिसके कारण वार्ड के रहवासी, जनप्रतिनिधि, पार्षद सभी परेशान व त्रस्त हैं। इसकी कई बार जिला प्रशासन से शिकायत की जा चुकी है। फिर भी राशन दुकान की व्यवस्था में कोई सुधार नहीं आया है। समय पर राशन नहीं मिलने से वार्ड के पात्र हितग्राही पार्षद पर नाराज होते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि राशन दुकान के कर्मचारी राशन कार्डधारियों से दुव्र्यवहार करते रहते हैं।
एमआई सदस्य जोगी ने मुख्यमंत्री बघेल सहित नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, महापौर एजाज ढेबर व रायपुर कलेक्टर डॉक्टर एस. भारतीदासन को भी पत्र की प्रतिलिपि देकर राशन वितरण व्यवस्था सुधारने का अनुरोध किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो