scriptखनिज विभाग की कार्रवाई, अवैध परिवहन मामले में 60 वाहन जब्त और 20 लाख रुपए जुर्माना | Mineral Department action Rs 20 lakh and 60 vehicle seized | Patrika News
रायपुर

खनिज विभाग की कार्रवाई, अवैध परिवहन मामले में 60 वाहन जब्त और 20 लाख रुपए जुर्माना

– खनिज विभाग ने रेत,कोयला,मुरूम,गिट्टी के अवैध परिवहन, खनन के मामले दर्ज किए।

रायपुरOct 01, 2020 / 10:10 pm

CG Desk

khanij.jpg
बिलासपुर . कोयला का अवैध परिवहन,रेत, गिट्टी ,मुरूम के अवैध खनन के मामले में इसी माह 60 वाहनों को जब्त किया गया है। इन वाहनों के चालकों और मालिकों से लगभग बीस लाख रुपए जुर्माना की राशि वसूल की गई है।
खनिज उडऩदस्ता की अलग अलग टीमों ने इस महीने अवैध परिवहन,खनन के खिलाफ जमकर मुहिम चलाई गई। सहायक खनिज अधिकारी अनिल साहू ,खनिज निरीक्षक के नेतृत्व में जिले के विभिन्न स्थानों में गौण खनिज के परिवहन करने वाले वाहनों की जांच अभियान चलाया गया । इस अभियान के दौरान लगभग 60 वाहनों को जब्त किया गया। इसमें टे्रलर ट्रक, हाइवा, टै्रक्टर -ट्राली , टिपर ट्रक आदि शामिल रहे।
20 लाख से अधिक जुर्माना
कोयले का अवैध परिवहन करने वाले प्रत्येक ट्रक पर दो लाख 6 हजार रुपए जुर्माना किया गया। एेसे कोयले का अवैध परिवहन करने वाले पांच ट्रकों पर कार्रवाई की गई। इसके साथ हाइवा,टै्रक्टर -ट्राली ,जेसीबी मशीन से खनन व परिवहन करने वाले वाहनों के मालिकों, चालकों को लगभग दस लाख रुपए का जुर्माना किया गया है।
60 वाहन ,20 लाख जुर्माना
जिले में इस माह 60 वाहनों को विभिन्न प्रकार के खनिजों के अवैध परिवहन ,खनन करने पर २० लाख रुपए से अधिक का जुर्माना किया गया है।
डीके मिश्रा, उपसंचालक खनिज,बिलासपुर

Home / Raipur / खनिज विभाग की कार्रवाई, अवैध परिवहन मामले में 60 वाहन जब्त और 20 लाख रुपए जुर्माना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो