scriptWeather Update: विदाई से पहले मानसून फिर सक्रीय, कुछ दिन और जारी रहेगा बारिश का दौर, जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम | Monsoon active again in Chhattisgarh IMD forecast rain alert in cities | Patrika News
रायपुर

Weather Update: विदाई से पहले मानसून फिर सक्रीय, कुछ दिन और जारी रहेगा बारिश का दौर, जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम

Weather Update: मानसून (Monsoon 2021) विदाई से पहले छत्तीसगढ़ में एक बार सक्रीय हो गया है। मौसम विभाग ने सितंबर महीने में एक के बाद एक मानसूनी मौसमी तंत्र बनने के कारण प्रदेश में अभी लगातार बारिश का दौर जारी रहने की पूरी संभावना बनी हुई है।

रायपुरSep 11, 2021 / 02:31 pm

Ashish Gupta

Weather Update - आने वाले 3 दिनों में गरज चमक के साथ आंधी पानी की संभावना मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Update – आने वाले 3 दिनों में गरज चमक के साथ आंधी पानी की संभावना मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

रायपुर. Weather Update: मानसून (Monsoon) विदाई से पहले छत्तीसगढ़ में एक बार सक्रीय हो गया है। मौसम विभाग ने सितंबर महीने में एक के बाद एक मानसूनी मौसमी तंत्र बनने के कारण प्रदेश में अभी लगातार बारिश का दौर जारी रहने की पूरी संभावना बनी हुई है। सामान्य तौर पर देश में दक्षिण पूर्व मानसून की विदाई राजस्थान से 31 अगस्त सामान्य तिथि से प्रारंभ होती है, किन्तु इस वर्ष देश में अभी मानसून की विदाई का प्रारंभ नहीं हुआ है।
फिलहाल, छत्तीसगढ़ में पिछले छह दिनों में 59.2 फीसदी बारिश हो चुकी है। सबसे अधिक बारिश दुर्ग जिले में 4 सितंबर से 10 सितंबर के बीच 109 मिमी बारिश दर्ज की गई है। लगातार बारिश होने से अब कम बारिश वाले जिलों की संख्या में घट गई है। प्रदेश के18 जिलों में सामान्य बारिश अब तक हो चुकी है। जबकि 8 जिलों में अभी की सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है।
लगातार सिस्टम बनने के कारण प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार पूरे सितंबर माह तक इसी तरह बारिश की उम्मीद जताई जा रही है। सितंबर में अच्छी बारिश की उम्मीद जताई जा रही है। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से खेतों में मुरझा रही फसलें अब लहलहाने लगी हैं।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के 23 जिलों की 72 तहसीलों में सूखे की आशंका, फसलों की क्षति का आंकलन शुरू करने के निर्देश

कैसा है सिस्टम
एक चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। इसके प्रभाव से अगले 24 घंटे में एक निम्न दाब का क्षेत्र बनने की संभावना है तथा उसके अगले 24 घंटे में प्रबल होकर अवदाब के रूप में परिवर्तित होने की संभावना है। साथ ही एक द्रोणिका उत्तर-पूर्व अरब सागर से पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक गुजरात, पूर्वी राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा होते हुए 3.1 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है।

एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के अनुसार उक्त सिस्टम के कारण शनिवार 11 सितंबर को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में गरज-चमक के साथ एक-दो स्थानों पर वज्रपात होने तथा भारी वर्षा होने की भी संभावना है। अधिकतम तापमान में गिरावट संभावित है। भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यत: दक्षिण छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: डेंगू बुखार में अगर शरीर में इससे कम है प्लेटलेट्स तो हो जाएं सतर्क वरना बढ़ सकती है मुश्किल

31 अगस्त से होती है मानसून विदाई शुरू, पर इस बार नहीं
उन्होंने बताया कि सितंबर माह में एक के बाद एक मानसूनी मौसमी तंत्र बनने के कारण प्रदेश में अभी लगातार बारिश का दौर जारी रहने की पूरी संभावना बनी हुई है। सामान्य तौर पर देश में दक्षिण पूर्व मानसून की विदाई राजस्थान से 31 अगस्त सामान्य तिथि से प्रारंभ होती है, किन्तु इस वर्ष देश में अभी मानसून की विदाई का प्रारंभ नहीं हुआ है।

किन जिलों में कितनी बारिश (4 से 10 सितंबर तक मिमी)
बालोद – 96 मिमी
बलौदा बाजार – 67.7 मिमी

कांकेर – 61 मिमी
महासमुंद – 33.5 मिमी

रायपुर – 86.4 मिमी
राजनांदगांव – 76.4 मिमी

Home / Raipur / Weather Update: विदाई से पहले मानसून फिर सक्रीय, कुछ दिन और जारी रहेगा बारिश का दौर, जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो