scriptइस वर्ष मानसून मेहरबान, अब तक प्रदेश में सामान्य से अधिक बारिश | Monsoon : heavy rain alert in Chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

इस वर्ष मानसून मेहरबान, अब तक प्रदेश में सामान्य से अधिक बारिश

राजधानी में छाए बादल : रायपुर जिले में 139.9 मिमी बारिश, जून खत्म होने में अभी 14 दिन बाकी .

रायपुरJun 17, 2021 / 07:27 pm

CG Desk

इस वर्ष मानसून मेहरबान, अब तक प्रदेश में सामान्य से अधिक बारिश

मानसून मेहरबान

रायपुर. दक्षिण- पश्चिम मानसून इस वर्ष कुछ ज्यादा ही मेहरबान है। इसलिए लगातार गरज- चमक के साथ कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो रही है। एक जून से अब तक प्रदेश में सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है। प्रदेश के 21 जिलों में लॉर्ज एक्सेस तो चार जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है। इसी तरह दो जिलों में सामान्य बारिश हुई है।
READ MORE : बिना नंबर की 2 बाइक से शहर आ रहे नशे के 3 सौदागर गिरफ्तार, मिलीं अवैध कफ सिरप व नींद की गोलियां

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में एक जून से अब तक 108 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है। यानी प्रदेश में 60.6 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, जबकि 125.8 मिमी बारिश हो चुकी है। रायपुर जिले में ही 161 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है। रायपुर जिले में एक जून से अब तक 53.6 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, जबकि 139.9 मिमी बारिश हो चुकी है।
READ MORE : अधजली लाश की गुत्थी सुलझी: फिरौती के लिए अपहरण फिर कार में की हत्या, डिक्की में डालकर शव ले गए थे जंगल

सिर्फ दो जिलों में सामान्य बारिश
मौसम विभाग के अनुसार अब तक प्रदेश के सिर्फ दो जिले बस्तर और दंतेवाड़ा में ही सामान्य बारिश हुई है। यहां अब तक 87.9 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, जबकि 99.9 मिमी बारिश हुई है। इसी तरह दंतेवाड़ा में भी 62.2 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन अब तक 55.8 फीसदी बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार औसत से 19 फीसदी कम और ज्यादा बारिश होने पर उसे सामान्य ही माना जाता है। इसलिए फिलहाल इन दोनों जिलों में अब तक सामान्य बारिश हुई है।
रायपुर शहर में अब तक 179 मिमी बारिश
रायपुर शहर में भी अब तक 179 मिमी बारिश हो चुकी है। इसी तरह माना में भी 154 मिमी बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार रायपुर बारिश के औसत दिनों की संख्या 9.3 हैं। इसके अलावा मेघ गर्जन होने वाले दिनों की संख्या 2.1 है। लेकिन यहां तो हर दिन मेघ गर्जन के साथ बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार रायपुर जिले का जून माह का रिकार्ड भी टूट सकता है। क्योंकि अब जून खत्म होने में 14 दिन बाकी है।
READ MORE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के 609 नए केस, बस्तर छोड़ सभी जिले में 50 से कम मिले संक्रमित

आज भारी वर्षा की चेतावनी
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के अनुसार एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा और द्रोणिका के असर से गुरुवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज- चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है। प्रदेश में गरज चमक के साथ एक- दो स्थानों पर भारी वर्षा होने अंदर चलने और वज्रपात होने की भी संभावना है।

Home / Raipur / इस वर्ष मानसून मेहरबान, अब तक प्रदेश में सामान्य से अधिक बारिश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो