scriptराज्य में 14 नदियों के किनारे होगा 10 लाख से अधिक पौधारोपण, वनमंत्री मोहम्मद अकबर ने दिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश | More than 10 lakh saplings will be planted on the banks of 14 rivers | Patrika News
रायपुर

राज्य में 14 नदियों के किनारे होगा 10 लाख से अधिक पौधारोपण, वनमंत्री मोहम्मद अकबर ने दिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश

दंतेवाड़ा वनमंडल के अंतर्गत इंद्रावती नदी के 24 हेक्टेयर रकबा में 26 हजार 400 पौधों का रोपण किया जाएगा। रायपुर वन वृत्त के अंतर्गत बलौदाबाजार वनमंडल के महानदी की सहायक नदियों में 24 हेक्टेयर रकबा में 26 हजार 400 पौधों का रोपण किया जाएगा।

रायपुरJun 10, 2020 / 02:58 pm

Karunakant Chaubey

राज्य में 14 नदियों के किनारे होगा 10 लाख से अधिक पौधारोपण, वनमंत्री मोहम्मद अकबर ने दिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश

राज्य में 14 नदियों के किनारे होगा 10 लाख से अधिक पौधारोपण, वनमंत्री मोहम्मद अकबर ने दिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश

रायपुर. राज्य के 14 प्रमुख नदियों के किनारे करीब 946 हेक्टेयर में 10 लाख 39५२४ पौधों का रोपण किया जाएगा। वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने इसके सफल क्रियान्वयन के लिए प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी को तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत महानदी, कोटरी नदी, मेढ़की नदी, भापरा नदी, अरपा नदी, मनियारी नदी, आगर नदी, सकरी नदी, इंद्रावती नदी, नारंगी नदी, पैरी नदी, खारून नदी, रेहर नदी और अटेम नदी के तटों को चिन्हांकित करने किया जा रहा है। यहां प्रमुख रूप से पीपल, आम, आंवला, अर्जुन, बांस, शिशु, कहुआ, जामुन, नीम, करंज, महुआ, सीरस, अकेशिया तथा अन्य मिश्रित प्रजाति के पौधों का रोपण किया जाएगा।

कैंपा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वी श्रीनिवास राव ने बताया कि इनमें बिलासपुर वन वृत्त के अंतर्गत अरपा नदी, मनियारी और आगर नदी के 449 हेक्टेयर रकबा में 4 लाख 94 हजार 87 पौधों का रोपण किया जाएगा। इनमें से बिलासपुर वन मंडल के अंतर्गत अरपा नदी के 300 हेक्टेयर रकबा में 3 लाख 30 हजार पौधे तथा मरवाही वनमंडल के अंतर्गत अरपा नदी के 110 हेक्टेयर रकबा में 1 लाख 20 हजार 637 पौधों का रोपण किया जाएगा।

इसके अलावा मुंगेली वनमंडल के अंतर्गत मनियारी तथा आगर नदी के 20 हेक्टेयर रकबा में 21 हजार 450 पौधे तथा बिलासपुर के वनमंडल के अंतर्गत अरपा नदी के 20 हेक्टेयर रकबा में 22 हजार पौधों का रोपण किया जाएगा। इसी तरह कांकेर वन वृत्त के अंतर्गत पश्चिम भानुप्रतापपुर वनमंडल में कोटरी नदी के 20 हेक्टयेर रकबा में 22 हजार पौधे, मेढकी नदी के 10 हेक्टेयर रकबा में 11 हजार पौधे और भापरा नदी के 10 हेक्टेयर रकबा में 11 हजार पौधों का रोपण किया जाएगा। दुर्ग वन वृत्त के अंतर्गत कवर्धा वनमंडल में सकरी नदी के 10.45 हेक्टेयर रकबा में 10 हजार 375 पौधों का रोपण किया जाएगा।

इसी प्रकार जगदलपुर वन वृत्त के अंतर्गत बस्तर वनमंडल में इंद्रावती नदी के 70 हेक्टेयर रकबा में 77 हजार तथा नारंगी नदी के 10 हेक्टेयर रकबा में 11 हजार और इंद्रावती नदी के 10 हेक्टेयर में 11 हजार पौधों का रोपण किया जाएगा। इसके अलावा दंतेवाड़ा वनमंडल के अंतर्गत इंद्रावती नदी के 24 हेक्टेयर रकबा में 26 हजार 400 पौधों का रोपण किया जाएगा। रायपुर वन वृत्त के अंतर्गत बलौदाबाजार वनमंडल के महानदी की सहायक नदियों में 24 हेक्टेयर रकबा में 26 हजार 400 पौधों का रोपण किया जाएगा।

धमतरी वनमंडल के अंतर्गत पैरी नदी के 25 हेक्टेयर रकबा में 27 हजार 500 पौधे, महानदी के 15 हेक्टेयर में 16 हजार 500 पौधे, खारून नदी के 11 हेक्टेयर में 12 हजार 100 पौधे तथा महानदी के 72 हेक्टेयर रकबा में 79 हजार 332 पौधों का रोपण किया जाएगा। रायपुर वनमंडल के अंतर्गत खारून नदी के 19 हेक्टेयर रकबा में 21 हजार 230 और महानदी के 76 हेक्टेयर रकबा में 83 हजार 600 पौधों का रोपण किया जाएगा। इसके अलावा सरगुजा वन वृत्त के अंतर्गत सूरजपुर वनमंडल में रेहर नदी के 70 हेक्टेयर रकबा में 77 हजार और सरगुजा वनमंडल में अटेम नदी के 20 हेक्टेयर रकबा में 22 हजार पौधों का रोपण किया जाएगा।

Home / Raipur / राज्य में 14 नदियों के किनारे होगा 10 लाख से अधिक पौधारोपण, वनमंत्री मोहम्मद अकबर ने दिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो