scriptIND V/S NZL: ‘खतरनाक’ बॉलिंग अटैक के सामने 204 पर सिमटा न्यूजीलैंड, भारत को 118 रन की बढ़त | Patrika News

IND V/S NZL: ‘खतरनाक’ बॉलिंग अटैक के सामने 204 पर सिमटा न्यूजीलैंड, भारत को 118 रन की बढ़त

locationरायपुरPublished: Oct 02, 2016 12:06:00 pm

Submitted by:

Nakul Devarshi

भुवनेश्वर कुमार ने 48 रन देकर पांच, शमी ने 70 रन देकर तीन तथा जडेजा और अश्विन ने एक-एक विकेट हासिल किए।

स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (48 रन पर पांच विकेट) की अगुवाई में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की पहली पारी को दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को लंच से कुछ पहले 204 रन पर समेट दी। इसी के साथ भारत ने पहली पारी के आधार पर 118 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली।
ईडन गार्डन मैदान पर दूसरे ही दिन घुटनों के बल पर आई मेहमान टीम ने तीसरे दिन शनिवार के अपने 128 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। बारिश और मैदान के गीला होने से खेल देरी से शुरू हुआ लेकिन मेजबान गेंदबाजों ने शानदार लय जारी रखते हुए न्यूजीलैंड की पहली पारी को 204 रन पर समेट दिया। 
शनिवार को नाबाद बल्लेबाज बीजे वाटलिंग ने 12 तथा जीतन पटेल ने 5 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों के बीच आठवें विकेट के लिए महत्वपूर्ण 60 रन की साझेदारी हुई। पटेल को टीम के 182 के स्कोर पर अश्विन ने चलता किया तथा वाटलिंग को शमी ने 25 रन के निजी स्कोर पर 187 के स्कोर पर आउट किया। 
पटेल ने निचले क्रम में उपयोगी पारी खेलते हुए 47 रन बनाये। वेगनर अंतिम बल्लेबाज के रूप में 204 के स्कोर पर शमी का तीसरा शिकार बने। मेहमान पारी पहली पारी के आधार पर 118 रन से पिछड़ी न्यूजीलैंड के लिए यह मैच भी कठिन दिख रहा है। 
भुवनेश्वर कुमार ने 48 रन देकर पांच, शमी ने 70 रन देकर तीन तथा जडेजा और अश्विन ने एक-एक विकेट हासिल किए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो