scriptमहापौर पद के लिए फिर से आमने-सामने आ सकते हैं विकास व मूणत, पूरे शहर की टिकीं निगाहें | Nagar Nigam Election: These MLA's claiming for mayor seat | Patrika News
रायपुर

महापौर पद के लिए फिर से आमने-सामने आ सकते हैं विकास व मूणत, पूरे शहर की टिकीं निगाहें

Raipur Nagar Nigam Election: रायपुर नगर निगम में महापौर पद के लिए इस बार पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने खुलकर दावेदारी पेश कर रहे हैं।

रायपुरSep 20, 2019 / 09:21 am

Akanksha Agrawal

महापौर पद के लिए फिर से आमने-सामने आ सकते हैं विकास व मूणत, पूरे शहर की टिकीं निगाहें

महापौर पद के लिए फिर से आमने-सामने आ सकते हैं विकास व मूणत, पूरे शहर की टिकीं निगाहें

रायपुर. रायपुर नगर निगम में महापौर पद के लिए इस बार पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने खुलकर दावेदारी पेश कर रहे हैं। वहीं पश्चिम के पूर्व विधायक राजेश मूणत का नाम भी भाजपा से महापौर पद के लिए तेजी से उभर रहा है। हालांकि राजेश मूणत खुलकर दावेदारी की बात तो नहीं कर रहे हैं, लेकिन उनका कहना है कि पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, उसे पूरी शिद्दत से पूरा करेंगे। इससे संकेत मिल रहा है कि पार्टी के निर्देश पर वे महापौर का चुनाव लड़ सकते हैं।

अगर कांग्रेस विकास उपाध्याय और भाजपा राजेश मूणत को टिकट देती है तो, क्या विधानसभा चुनाव की तरह घमासान फिर देखने को मिलेगा, इस पर चर्चा हो रही है। विकास उपाध्याय जब से विधायक बने हैं, इसके बाद से दो बार दोनों आमने-सामने हो चुके हैं। पहली भिड़ंत गणेश झांकी निकालने के दौरान मंच लगाने को लेकर हुई थी। दूसरी भिडंत डब्ल्यूआरएस मैदान में दशहरा समिति पर कांग्रेस का कब्जा करने को लेकर हो चुकी है।

Home / Raipur / महापौर पद के लिए फिर से आमने-सामने आ सकते हैं विकास व मूणत, पूरे शहर की टिकीं निगाहें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो