scriptराजधानी में जुटेंगे राष्ट्रीय स्तर के माइक्रोबायोलॉजिस्ट्स | National level microbiologists will gather in the capital | Patrika News
रायपुर

राजधानी में जुटेंगे राष्ट्रीय स्तर के माइक्रोबायोलॉजिस्ट्स

वाराणसी के कन्सल्टेंट माइक्रोबायोलाजिस्ट ब्रिगेडियर डॉ. के. के. लहरी माइक्रोबायोलॉजी विषय पर एमबीबीएस के छात्रों के लिए क्वीज का संचालन करेंगे, जिसमें प्रदेश के ८ चिकित्सा महाविद्यालयों की टीमें भाग लेंगी।

रायपुरSep 27, 2019 / 10:31 pm

abhishek rai

राजधानी में जुटेंगे राष्ट्रीय स्तर के माइक्रोबायोलॉजिस्ट्स

राजधानी में जुटेंगे राष्ट्रीय स्तर के माइक्रोबायोलॉजिस्ट्स

रायपुर. राजधानी के पंडिज जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी विभाग का दो दिवसीय प्रादेशिक वार्षिक सम्मेलन एक निजी होटल में शनिवार से शुरू होगा। ‘डिवाइस एसोसिएटेड इंफेक्शन्स इन हेल्थकेयर सेटिंग्सÓ विषय पर केंद्रित प्रादेशित सम्मेलन सीजी माइक्रोकॉन-२०१९ का आयोजन मेडिकल कॉलेज और छत्तीसगढ़ एसोसिएशन ऑफ मेडिकल माइक्रोबायोलॉजिस्ट के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि आयुष विवि के कुलपति डॉ. अशोक चंद्राकर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ. एस.एल. आदिल, अधिष्ठाता डॉ. आभा सिंह व रजिस्ट्रार डॉ. श्रीकांत राजिमवाले मौजूद रहेंगे। मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलाजी विभाग के विभागाध्यक्ष व सीजी जाइक्रोकॉन के अध्यक्ष डॉ. अरविन्द नेरल ने बताया कि सम्मलेन में लखनऊ से प्रो. डॉ. विनिता मित्तल, कोलकाता से माइक्रोबायोलाजिस्ट डॉ. संजय भट्टाचार्य, ढाका व बांग्लादेश से सम्मेलन में भाग लेने आ रही इंटेन्सिविस्ट डॉ. कनिज फातिमा व पुणे के प्रोफेसर डॉ. अंजु कागल व्याख्यान देंगे। वाराणसी के कन्सल्टेंट माइक्रोबायोलाजिस्ट ब्रिगेडियर डॉ. के. के. लहरी माइक्रोबायोलॉजी विषय पर एमबीबीएस के छात्रों के लिए क्वीज का संचालन करेंगे, जिसमें प्रदेश के ८ चिकित्सा महाविद्यालयों की टीमें भाग लेंगी।
मल्टी ड्रग रेजिस्टेंट ऑर्गेनिजम्स पर पैनल डिस्कशन
सम्मेलन के दूसरे दिन 29 सितंबर को डॉ. सबा जावेद, चंडीगढ़ के पीजीआई संस्थान के डॉ. जगदीश चंदर, मेडिसीन विभाग रायपुर के विभागाध्यक्ष डॉ. वी.एन.मिश्रा व्याख्यान देंगे। इसी सम्मेलन में एक महत्वपूर्ण विषय मल्टी ड्रग रेजिस्टेंट ऑर्गेनिजम्स पर पैनल डिस्कशन रखा गया है, जिसका संचालन डॉ. रमनेश मूर्ति एवं डॉ. संचिता निहाल करेंगे। इसमे डॉ. प्रतिभा जैन, डॉ. गिरिश अग्रवाल, डॉ. पदमा दास, डॉ. अतुल जिंदल और डॉ. प्रदीप शर्मा प्रतिभागी होंगे।

Home / Raipur / राजधानी में जुटेंगे राष्ट्रीय स्तर के माइक्रोबायोलॉजिस्ट्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो