scriptराष्ट्रीय ट्रायथलॉन चैंपियनशिप में भाग लेने चेन्नई रवाना होगी छत्तीसगढ़ की चार सदस्यीय टीम | National Triathlon Championship 23rd in Chennai | Patrika News
रायपुर

राष्ट्रीय ट्रायथलॉन चैंपियनशिप में भाग लेने चेन्नई रवाना होगी छत्तीसगढ़ की चार सदस्यीय टीम

तैराकी, साइकिलिंग और रनिंग तीन प्रकार की गतिविधियां शामलि हैं

रायपुरFeb 20, 2020 / 09:41 pm

ashutosh kumar

राष्ट्रीय ट्रायथलॉन चैंपियनशिप में भाग लेने चेन्नई रवाना होगी छत्तीसगढ़ की चार सदस्यीय टीम

राष्ट्रीय ट्रायथलॉन चैंपियनशिप में भाग लेने चेन्नई रवाना होगी छत्तीसगढ़ की चार सदस्यीय टीम

रायपुर. छत्तीसगढ़ ट्रायथलॉन एसोसिएशन के द्वारा चार सदस्यीय टीम का चयन चेन्नई में 23 फरवरी को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय ट्रायथलॉन चैंपियनशिप के लिए किया गया है। जिसमें सीनियर पुरुष कैटेगरी में राकेश कुमार, अशोक कुमार वर्मा और द्वारिकाधीश वर्मा शामिल हैं। गुरुवार को स्क्वैश कॉम्प्लेक्स में चयनित खिलाडिय़ों किट का वितरण किया गया। सभी चयनित खिलाड़ी 23 फरवरी को चेन्नई में आयोजित राष्ट्रीय ट्रायथलॉन चैंपियनशिप के लिए रवाना होंगे।
छत्तीसगढ़ ट्रायथलॉन एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी खिलाड़ी को 1500 मी. तैराकी, 40 किमी. साइकिलिंग, 20 किमी. रनिंग तीन प्रकार की गतिविधियां शामिल हैं। प्रबंधक तामेश्वर घंघौरी हैं। भारतीय ट्रायथलॉन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ. विष्णु कुमार श्रीवास्तव, छत्तीसगढ़ स्क्वैश एसोसिएशन के सचिव डॉ. अलोक दुबे जी ,छत्तीसगढ़ ट्रायथलॉन एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष संदीप गोविल्कर व छत्तीसगढ़ ट्रायथलॉन एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण रिछारिया ने चयनित खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी हैं।

Home / Raipur / राष्ट्रीय ट्रायथलॉन चैंपियनशिप में भाग लेने चेन्नई रवाना होगी छत्तीसगढ़ की चार सदस्यीय टीम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो