रायपुर

इंटेलिजेंस रिपोर्ट में खुलासा, वन मंत्री महेश गागड़ा पर नक्सली कर सकते हैं हमला, बढ़ाई गई सुरक्षा

छत्तीसगढ़ के वन मंत्री महेश गागड़ा पर नक्सलियों के निशाने पर हैं। इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के अनुसार नक्सली वन मंत्री महेश गागड़ा पर हमला करने की साजिश रच रहे हैं।

रायपुरSep 20, 2018 / 05:42 pm

Ashish Gupta

इंटेलिजेंस रिपोर्ट में खुलासा, वन मंत्री महेश गागड़ा पर नक्सली कर सकते हैं हमला, बढ़ाई गई सुरक्षा

रायपुर. छत्तीसगढ़ के वन मंत्री महेश गागड़ा पर नक्सलियों के निशाने पर हैं। इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के अनुसार नक्सली वन मंत्री महेश गागड़ा पर हमला करने की साजिश रच रहे हैं। इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के बाद वन मंत्री महेश गागड़ा को अलर्ट रहने की हिदायत दी गई है। इस रिपोर्ट के बाद मंत्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज मामले में CM ने की कार्रवाई, ASP नीरज चन्द्राकर को हटाया, PHQ में हुए अटैच

इंटेलिजेंस की रिपोर्ट में बताया गया है कि चुनाव के दौरान मंत्री के विधानसभा बीजापुर क्षेत्र में दौरे के दौरान नक्सली हमले की योजना बना रहे हैं। इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के बाद बीजापुर में सुरक्षा के लिहाज से चौकसी बढ़ा दी गई है। साथ ही मंत्री महेश गागड़ा के साथ बीजापुर के अन्य जनप्रतिनिधियों की भी सुरक्षा को बढ़ा दी गई है। वहीं बीजापुर और आसपास के नक्सल प्रभावित इलाकों में उनके चुनावी दौरे के दौरान उनके लिए रोड ओपनिंग के निर्देश दिए गए हैं।
नक्सलियों ने किया 21 सितंबर को बंद का आह्वान, साउथ मानपुर में फेंके बैनर, पोस्टर और पर्चे

इससे पहले भी मंत्री गागड़ा नक्सलियों के हिटलिस्ट में रहे हैं। बतादें कि नक्सली इससे पहले भी उन पर हमले की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन नक्सली अपने मसंबूे में कामयाब नहीं हो पाए थे। वहीं 2011 में भी लोक सुराज अभियान के दौरान भोपालपटनम के पेगड़ापल्ली गांव में मंत्री गागड़ा के काफिले पर नक्सलियों ने हमला किया था, लेकिन एेन मौके पर सुरक्षा जवानों ने रास्ता बदलकर उन्हें बचा लिया था।
विधानसभा चुनाव के दौरान एक लाख से अधिक के लेन-देन पर रहेगी निर्वाचन आयोग की नजर

पुलिस की गिरफ्त में मद्देड़ एलजीएस डिप्टी कमांडर राकेश सोढ़ी भी इस बात का खुलासा कर चुका है। उसने पुलिस को बताया था कि मंत्री गागड़ा को मारने के लिए नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी ने आदेश जारी किया था।

Hindi News / Raipur / इंटेलिजेंस रिपोर्ट में खुलासा, वन मंत्री महेश गागड़ा पर नक्सली कर सकते हैं हमला, बढ़ाई गई सुरक्षा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.