scriptदिवाली में बढ़ी उड़ानों की संख्या, इन बड़े शहरों के लिए मिली नई फ्लाइट, किराए में भी राहत | New flight from Mana airport for Many cities in Festival season | Patrika News
रायपुर

दिवाली में बढ़ी उड़ानों की संख्या, इन बड़े शहरों के लिए मिली नई फ्लाइट, किराए में भी राहत

इंडिगो, एयर इंडिया और जेट का औसत किराया इस सीजन में 7 हजार रुपए से कम है

रायपुरNov 06, 2018 / 10:20 am

Deepak Sahu

CGNews

दिवाली में बढ़ी उड़ानों की संख्या, इन बड़े शहरों के लिए मिली नई फ्लाइट, किराए में भी राहत

रायपुर. माना एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद आदि शहरों के लिए 5-5 विमानों की सुविधा होने की वजह से अब दिवाली सीजन में भी यात्रियों को काफी राहत मिली है। किराया भी 5000 से 6000 रुपए के बीच है। बीते तीन महीनों के भीतर 3 से 4 नई फ्लाइट शुरू हुई हैं। अब रायपुर से हैदराबाद के लिए भी 5 फ्लाइट की सुविधा है। इसके साथ ही रायपुर-जयपुर उड़ान शुरू हो चुकी है। इंडिगो, एयर इंडिया और जेट का औसत किराया इस सीजन में 7 हजार रुपए से कम है। रायपुर-दिल्ली का औसत किराया दिवाली के दिन 6000 रुपए के करीब है। आमतौर पर आम दिनों यह किराया 5000 से 5500 के बीच रहता है।

इंडिगो की कुल 17 फ्लाइट
माना एयरपोर्ट से इंडिगो की कुल उड़ानों की संख्या 17 हो गई हैं। विंटर सीजन में फ्लाइट की संख्या और बढऩे की उम्मीद है। रायपुर से जयपुर उड़ान को लेकर यात्रियों की संख्या हर दिन 50 से पार जा रही है।

600-1000 रुपए की बढ़ोतरी
दिवाली सीजन में यात्रियों की संख्या बढऩे की वजह से विमानों के किराए में 600 से 1000 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है। फ्लाइट कम रहने की स्थिति में यह किराया बढकऱ 2000 से 3000 के बीच पहुंच जाता है।

ये हैं औसत किराया
शहर किराया
रायपुर-दिल्ली 5600-5900
रायपुर-मुंबई 5800-5900
रायपुर- हैदराबाद 4500-4900
रायपुर-जयपुर 5000-6000

रायपुर-जगदलपुर फ्लाइट कई दिनों से बंद
रायपुर-जगदलपुर फ्लाइट अब लगभग बंद जैसी स्थिति में आ चुकी है। पिछले 15 दिनों से फ्लाइट की कोई खबर नहीं है। माना एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि रायपुर-जगदलपुर फ्लाइट की उड़ान मेंटेनेंस के नाम से पिछले कई दिनों से बंद है। विमानन कंपनी की ओर से कोई ठोस जवाब नहीं दिया जा रहा है।

Home / Raipur / दिवाली में बढ़ी उड़ानों की संख्या, इन बड़े शहरों के लिए मिली नई फ्लाइट, किराए में भी राहत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो