scriptस्वास्थ्य विभाग ने जारी की रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन की नई सूची, यहां देखिए आपका इलाका कौन से जोन में है शामिल | New list of red, orange, green and containment zone of Chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

स्वास्थ्य विभाग ने जारी की रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन की नई सूची, यहां देखिए आपका इलाका कौन से जोन में है शामिल

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के स्वास्थ्य विभाग ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन वाले विकासखंडों की नई सूची जारी की है।

रायपुरMay 26, 2020 / 06:06 pm

Ashish Gupta

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के स्वास्थ्य विभाग ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन वाले विकासखंडों की नई सूची जारी की है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक प्रदेश के सभी विकासखंडों और शहरी क्षेत्रों में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या, इनके दोगुने होने की दर तथा प्रति एक लाख जनसंख्या पर सैंपल जांच की ताजा स्थिति के आधार पर उन्हें रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में पुनः वर्गीकृत किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा 25 मई की स्थिति के आधार पर नया वर्गीकरण किया गया है। इसे हर सोमवार को अद्यतन किया जाएगा। विभाग ने कलेक्टरों एवं जिला दंडाधिकारियों द्वारा घोषित कोविड-19 प्रभावित कंटेनमेंट जोन की सूची भी जारी की है। प्रदेश में 25 मई की स्थिति में कंटेनमेंट जोन घोषित क्षेत्रों की संख्या 95 है। रेड, ऑरेंज व ग्रीन जोन तथा कंटेनमेंट जोन घोषित क्षेत्र इस प्रकार हैं –

जानिए रेड जोन में कौन इलाके हैं शामिल
जिला – विकासखंड
कोरबा – कोरबा
बालोद – डौंडीलोहारा
मुंगेली – मुंगेली
रायगढ़ – रायगढ़ शहरी
राजनंदगांव – छुरिया
अंबिकापुर – अंबिकापुर
बिलासपुर – कोटा, तखतपुर, बिलासपुर शहरी, मस्तूरी, बिल्हा
कवर्धा – पंडरिया
बलौदा बाजार – बलौदा बाजार

ऑरेंज जोन में ये इलाके हैं शामिल
जिला – विकासखंड
बालोद – बालोद, डौंडी, गुंडरदेही
जांजगीर – बलौदा, बम्हनीडीह, नवागढ़, सक्ति
बलौदाबाजार बिलाईगढ़, सिमगा, पलारी, कसडोल
बस्तर – बकावंड, बस्तानार
बेमेतरा – साजा, नवागढ़
दंतेवाड़ा – गीदम
धमतरी गुजरा, कुरुद, नगरी, धमतरी शहरी
दुर्ग – पाटन, निकुम
मुंगेली – लोरमी
रायगढ़ – लैलूंगा
राजनांदगांव – मोहला,घुमका
सरगुजा – मैनपाट
कांकेर – दुर्गुकोंदल, कांकेर
गरियाबंद गरियाबंद
कोरिया – खड़गवां
गौरेला पेंड्रा मरवाही – मरवाही
बलरामपुर – बलरामपुर, राजपुर, कुसमी, शंकरगढ़, रामानुजगंज, वाड्रफनगर

जबकि शेष बचे हुए इलाके ग्रीन जोन में शामिल हैं।

Home / Raipur / स्वास्थ्य विभाग ने जारी की रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन की नई सूची, यहां देखिए आपका इलाका कौन से जोन में है शामिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो