scriptराहत: रायपुर में लंबे समय बाद कोरोना से कोई मौत नहीं, 24 घंटे में प्रदेश में मिले 2472 मरीज | No death corona after long time in Raipur 2472 patients found state | Patrika News
रायपुर

राहत: रायपुर में लंबे समय बाद कोरोना से कोई मौत नहीं, 24 घंटे में प्रदेश में मिले 2472 मरीज

प्रदेश में 5 मरीजों ने इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। राजधानी में 244 मरीज रिपोर्ट हुए, जबकि 381 मरीज ठीक हुए ये बड़ी राहत है। रायपुर में लंबे समय बाद कोई मौत (Corona Virus Death) नहीं हुई।

रायपुरOct 17, 2020 / 10:09 am

Bhawna Chaudhary

corona_update.jpg

रायपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमित (Corona Virus) मरीजों की संख्या 1.55 लाख का आंकड़ा भी पार कर गई। हर रोज 2 से 3 हजार के बीच नए मरीज रिपोर्ट हो रहे हैं। शुक्रवार को भी 2472 मरीज रिपोर्ट हुए, जिनमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा भी शामिल हैं। वहीं 2,539 मरीज ठीक भी हुए।

यही वजह है कि रिकवरी रेट अब 80.5 प्रतिशत पर है। मगर, मौत के आंकड़े कम नहीं हो रहे। शुक्रवार को भी प्रदेश में 5 मरीजों ने इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। राजधानी में 244 मरीज रिपोर्ट हुए, जबकि 381 मरीज ठीक हुए ये बड़ी राहत है। रायपुर में लंबे समय बाद कोई मौत नहीं हुई। बिलासपुर संभाग में 3, बस्तर में 2 मौतें हुईं।

अब देर रात तक कीजिए शॉपिंग, बाजार की समय सीमा हुई खत्म

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के विरुद्ध 18 मार्च से शुरू हुई लड़ाई जारी है। इस दौरान अब तक 1.50 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, 1.25 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 1385 जानें जा चुकी हैं। बीते 15 दिनों से संक्रमण दर स्थिर है, मगर विभाग संक्रमण से निपटने की नए सिरे से रणनीति बना रहा है। इसकी शुरुआत हो चुकी है।

अब पूरा फोकस टेस्टिंग, सघन सामुदायिक सर्वे अभियान, होम आइसोलेशन और प्रचार-प्रसार पर केंद्रित होगा। यानी 4 सेक्टर पर। अब इन सेक्टर पर जिले के प्रभारी (जो विभाग/संचालनालय में नोडल अधिकारी या उप संचालक के पद पर पदस्थ हैं) ग्राउंड रिपोर्ट तैयार करेंगे। जो विभाग की अपर मुख्य सचिव (एसीए) रेणु पिल्ले तक जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो