scriptलौटा मानसून, इस तारीख तक नहीं होगा बारिश, बढ़ेगी गर्मी और उमस | No rainfall in chhattisgarh: Heat and it will increase in state | Patrika News
रायपुर

लौटा मानसून, इस तारीख तक नहीं होगा बारिश, बढ़ेगी गर्मी और उमस

No rainfall in chhattisgarh: सिस्टम फिलहाल अन्य राज्यों की ओर चला गया है। इसलिए तीन-चार दिन (Monsoon) तक बारिश (Rain) के आसार नहीं दिख रहे हैं।

रायपुरJul 13, 2019 / 03:52 pm

चंदू निर्मलकर

CG news

लौटा मानसून, इस तारीख तक नहीं होगा बारिश, बढ़ेगी गर्मी और उसम

रायपुर. राजधनी सहित प्रदेश में फिलहाल तीन-चार तक बारिश के आसार नहीं है। एक-दो जगहों पर ही हल्की से मध्यम बारिश या गरज-चमक के (No rainfall in Chhattisgarh) साथ छींटे पडऩे की संभावना है। राजधानी में आकाश आंशिक मेघमय रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ (Monsoon) से होकर गुजर रहे सिस्टम फिलहाल अन्य राज्यों की ओर चला गया है। इसलिए तीन-चार दिन तक बारिश (Rain) के आसार नहीं दिख रहे है।

पिछले तीन-चार दिनों से बारिश थमने से राजधानी में गर्मी और उसम बढ़ गई है। अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री रहा। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री रहा,जबकि न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, गुरुवार-शुक्रवार की रात कुछ जगहों पर ठीक-ठाक बारिश हुई। उसूर में 5 सेमी, प्रेमनगर, बीजापुर में 3-3 सेमी, दंतेवाड़ा, गीदम, बड़े बचेली, कोंटा, भैरमगढ़ में 2-2 सेमी, देवभोग, कठघोरा, लखनपुर, रामानुजगंज, खडग़वा, दरभा, छिंदगढ़ में एक-एक सेमी बारिश हुई।

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि शुक्रवार को प्रदेश में अधिकतम तापमानों में रायपुर और दुर्ग संभाग में वृद्धि हुई है। बस्तर संभाग में गिरावट दर्ज की गई। शेष संभागों में विशेष परिवर्तन नहीं हुए है। रायपुर और दुर्ग में सामान्य से अधिक रहे।

उन्होंने बताया कि ऋतु द्रोणिका दक्षिण पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश, हिमालय की तराई, असम, नागालैंड, तक स्थित है। इसकी दूसरी शाखा उत्तर पश्चिम बिहार से गंगेटिक पश्चिम बंगाल तक स्थित है। इसलिए इन क्षेत्र में अच्छी बारिश हो रही है। फिलहाल तीन-चार दिन तक छत्तीसगढ़ में बारिश के आसार कम है। स्थानीय सिस्टम बनने से कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

राजनांदगांव- 34.0- 24.0।

Chhattisgarh Weather से जुड़ी इन ख़बरों को जरूर पढ़ें

Home / Raipur / लौटा मानसून, इस तारीख तक नहीं होगा बारिश, बढ़ेगी गर्मी और उमस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो