script11 मई की शाम रायपुर के इन इलाकों में नहीं होगी पानी सप्लाई, ये है बड़ी वजह | No water supply on Tomorrow Monday 11 May in Raipur homes | Patrika News
रायपुर

11 मई की शाम रायपुर के इन इलाकों में नहीं होगी पानी सप्लाई, ये है बड़ी वजह

नगर निगम (Raipur Nigar Nigam) द्वारा 11 मई की शाम को शहर की 19 टंकियों से जलापूर्ति (Water Supply) नहीं होगी।

रायपुरMay 10, 2020 / 06:41 pm

Ashish Gupta

water_supply.jpg
रायपुर. नगर निगम (Raipur Nigar Nigam) द्वारा 11 मई की शाम को शहर की 19 टंकियों से जलापूर्ति (Water Supply) नहीं होगी, क्योंकि फिल्टर प्लांट में अमृत मिशन में जल आवर्धन योजना के अंतर्गत 150 एमएलडी इंटेकवेल में स्थापित पुराने पंप को निकालकर नया पंप लगाने और डिलीवरी पाइप और वाल्व फिटिंग का कार्य किया जाएगा। इसके चलते 4 घंटे तक शटडाउन लिया जाएगा। इससे संबंधित 19 जलागारों के एरिया में 11 मई को सुबह की जलापूर्ति के बाद शाम को जलापूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी।
महापौर एजाज ढेबर और जल कार्य विभाग के अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग ने बताया कि अमृत मिशन में जल आवर्धन योजना के अंतर्गत 150 एमएलडी इंटेकवेल में स्थापित पुराने पंप को निकालकर नया पंप लगाने और डिलीवरी पाइप एवं वाल्व की फिटिंग कार्य करने के लिए 11 मई को सुबह की नियमित जलापूर्ति के बाद 4 घंटे शटडाउन लिया जाएगा।
इससे इस अवधि में कार्य करने के चलते 19 जलागारों भाठागांव, चांगोराभाठा, कुशालपुर, डीडीनगर, ईदगाहभाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मंडी, मोवा, सड्डू और दलदल सिवनी ओवरहेड टैंक में उक्त दिवस को होने वाली संध्याकालीन जलापूर्ति नहीं होगी। उपरोक्त संबंधित 19 जलागारों के अलावा रायपुर शहर में स्थित अन्य जगहों एवं पावर पंपों से जल प्रदाय यथावत रहेगा।

Home / Raipur / 11 मई की शाम रायपुर के इन इलाकों में नहीं होगी पानी सप्लाई, ये है बड़ी वजह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो