scriptक्वारेंटिंन केंद्रों में निर्देशो का पालन कराने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त, निर्देशानुसार करेंगे कार्यवाही | Nodal officer appointed to follow instructions in quarantine centers | Patrika News
रायपुर

क्वारेंटिंन केंद्रों में निर्देशो का पालन कराने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त, निर्देशानुसार करेंगे कार्यवाही

क्वारंटाईन केन्द्रों में प्रभारी अधिकारी एवं नोडल अधिकारियों द्वारा राज्य शासन द्वारा दिये गए निर्देशानुसार कार्यवाही करेंगे। क्वारेंटाईन केन्द्रों में रखे गए व्यक्तियों को उस क्वारेंटाईन केन्द्र के अन्य व्यक्तियों से पृथक रखना अनिर्वायत: करने के निर्देश दिए गए है।

रायपुरJun 03, 2020 / 04:27 pm

Karunakant Chaubey

रायपुर. जिले में कोरोना वायरस कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की कान्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए सीमएचओ रायपुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिले में नया कोरोना वायरस कोविड-19 पॉजिटिव मरीज पाये जाने पर उक्त मरीज के प्राथमिक एवं द्वितीयक कान्टेक्ट में आने वाले व्यक्तियों को समुचित क्वारेंटाइन केन्द्र भेजने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

इसमें बीआर अग्रवाल, नगर निवेशक, मोबाईल नंबर 93019-53225 को नोडल अधिकारी तथा आभाष मिश्रा, सहायक अभियंता, नगर पालिक निगम, रायपुर, तथा निशीकांत वर्मा, सहायक अभियंता, नगर पालिक निगम, रायपुर, मोबाइल नंबर 98264-49933 को सहायक नोडल अधिकारी और विमल राय, सीनियर मेडिकल ऑफिसर, रायपुर मोबाइल नंबर 94252-62556 को तकनीकी नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

क्वारंटाईन केन्द्रों में प्रभारी अधिकारी एवं नोडल अधिकारियों द्वारा राज्य शासन द्वारा दिये गए निर्देशानुसार कार्यवाही करेंगे। क्वारेंटाईन केन्द्रों में रखे गए व्यक्तियों को उस क्वारेंटाईन केन्द्र के अन्य व्यक्तियों से पृथक रखना अनिर्वायत: करने के निर्देश दिए गए है। क्वारेंटाईन केन्द्र में रखे गए व्यक्तियों को किसी भी दशा में बाहर के लोगों से मिलने-जुलने नहीं दिया जाए। स्वास्थ्य विभाग की गाईडलाईन के अनुसार कोविड-19 की जांच अनिवार्यत: करायी जाएगी।

Home / Raipur / क्वारेंटिंन केंद्रों में निर्देशो का पालन कराने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त, निर्देशानुसार करेंगे कार्यवाही

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो