scriptरायपुर स्टेशन के दोनों तरफ अब 36 ट्रेनें कैंसिल, लाखों यात्रियों की मुसीबत बढ़ी | Now 36 trains canceled on both sides of Raipur station, the trouble of | Patrika News
रायपुर

रायपुर स्टेशन के दोनों तरफ अब 36 ट्रेनें कैंसिल, लाखों यात्रियों की मुसीबत बढ़ी

रायपुर. पांच जून से कैंसिल चल रही डेढ़ दर्जन ट्रेनें पटरी पर लौटतीं, इससे पहले रायपुर स्टेशन के दोनों तरफ की अब 36 गाडि़यों को रेलवे प्रशासन ने 26 जून तक रद्द कर दिया है।

रायपुरJun 21, 2022 / 12:08 am

Kamal Prakash Shukla

Passengers upset due to cancellation of trains going to Chhattisgarh

Passengers upset due to cancellation of trains going to Chhattisgarh

इस दौरान राजनांदगांव-कलमना और अनूपपुर-अमलाई सेक्शन में तीसरी रेल लाइन के लिए ब्लाक लेने की सूचना जारी की है। इससे लाखों यात्रियों की आवाजाही काफी प्रभावित होगी। क्योंकि इस ब्लाक से दुर्ग स्टेशन से चलने वाली पांच एक्सप्रेस ट्रेनें कैंसिल हो रही हैं।
ट्रेनों के घंटों लेटलतीफी और कैंसिलेशन ने पिछले दो महीने से यात्री हलाकान हैं। रेलवे स्टेशन में बड़ी संख्या में रह दिन यात्रियों को काफी देर तक इंतजार करते हुए देखा जा रहा है। क्योंकि यात्रियों पर दो तरफा मार पड़ रही है। कोयला संकट, रेलवे का ब्लाक और अग्निपथ योजना के विरोध में आंदोलन से यात्री ट्रेनें बेपटरी हो चुकी हैं। 19 से 26 जून के बीच मुख्य रेल लाइन रायपुर से मुंबई और कटनी रेल लाइन की ट्रेनें थोक में कैंसिल होने यात्रियों की आवाजाही मुश्किल में फंस गई है। ऐसी 36 एक्सप्रेस ट्रेनों के यात्रियों का रिजर्वेशन टिकट कैंसिल हो जाने की नौबत आ गई, जिन्होंने इस बीच सफर करने के लिए ट्रेनों में बर्थ बुक कराया हुआ था। उन लाखों यात्रियों के सामने अब दूसरा विकल्प तलाशने की समस्या है।
संपर्कक्रांति, नौतनवा, बेतवा जैसी ट्रेनें भी रद्द
-19 जून बीकानेर से गाडी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

-22 जून को गाडी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-21 जून को दुर्ग से गाडी संख्या 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस रद्द।
-23 जून को जम्मूतवी से 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्स रद्द।
-20, 23 एवं 25 जून को दुर्ग से 12823 दुर्ग से संपर्क क्रांति एक्स रद्द।

-21, 24 एवं 26 जून को 12824 निजामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्स रद्द।
– 22 एवं 24 जून को दुर्ग से गाडी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्स रद्द।
-24 एवं 26 जून को गाडी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्स रद्द।
-19 एवं 21 जून को दुर्ग से गाडी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्स रद्द।

-20 एवं 22 जून को कानपुर से गाडी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग एक्स रद्द।
-19 से 25 जून तक गाडी संख्या 18257 बिलासपुर–चिरिमिरी एक्स रद्द।
-20 से 26 जून तक 18258 चिरिमिरी -बिलासपुर एक्स रद्द।
-25 जून को गाडी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्स रद्द।

-26 जून को गाडी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्स रद्द।
-23 जून को गाडी संख्या 22909 वलसाड-पुरी एक्स रद्द।
-26 जून को 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
नौ दिन लगातार गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस रद्द

-19 से 26 जून तक बरौनी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15231 बरौनी–गोंदिया एक्सप्रेस और गोंदिया तरफ से 20 से 27 जून तक लगातार यह ट्रेन रद्द रहेगी।

00000

तीसरी रेल लाइन के लिए यह ब्लाक लेना जरूरी था। दोनों बड़े सेक्शन राजनांदगांव-कलमना और अनूपपुर-अमलाई में रेल विकास का कार्य पूरा होते ही गाडियों के परिचालन में गति आएगी।
साकेत रंजन, सीपीआरओ, रेलवे

Home / Raipur / रायपुर स्टेशन के दोनों तरफ अब 36 ट्रेनें कैंसिल, लाखों यात्रियों की मुसीबत बढ़ी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो