scriptछत्तीसगढ़ में 8वीं पास कर चुके स्टूडेंट्स को अब बारहवीं तक मिलेगा फ्री एजुकेशन | Now Chhattisgarh students get free education after class 8th | Patrika News

छत्तीसगढ़ में 8वीं पास कर चुके स्टूडेंट्स को अब बारहवीं तक मिलेगा फ्री एजुकेशन

locationरायपुरPublished: Jun 20, 2019 03:03:16 pm

Submitted by:

Akanksha Agrawal

आरटीई (RTE) के तहत 8वीं पास कर 9वीं में पहुंचने वाले विद्यार्थियों को पांच किमी के दायरे में आने वाले स्कूलों (Schools) में एडमिशन देने का फैसला लिया गया है।

right to education

छत्तीसगढ़ में 8वीं पास कर चुके स्टूडेंट्स को बारहवी तक मिलेगी फ्री एजुकेशन

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में इसी साल से आरटीई (Right to education) के तहत 8वीं पास कर चुके छात्रों को अब 12वीं तक निशुल्क शिक्षा (Free education) प्रदान की जाएगी। राज्य में कई ऐसे स्कूल हैं जो 8वीं तक ही संचालित होते हैं। ऐसे में आरटीई (RTE) के तहत 8वीं पास कर 9वीं में पहुंचने वाले विद्यार्थियों को पांच किमी के दायरे में आने वाले स्कूलों (Schools) में एडमिशन देने का फैसला लिया गया है।

इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कैबिनेट की मुहर लग चुकी है, अब बस अधिकारिक आदेश जारी होना बाकी है। अब से 9वीं से 12वीं तक पढ़ाई का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी। जबकि आठवीं तक निशुल्क शिक्षा का खर्च केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर उठाती है। इसमें केन्द्र की 65 और राज्य की 35 फीसदी हिस्सेदारी रहती है।

गौरतलब है कि 2009 से शुरू आरटीई के तहत इस सत्र में पहले बैच के प्रदेशभर के गरीब 10 हजार बच्चे 9वीं कक्षा में पहुंच रहे हैं। इनका ध्यान रखते हुए राज्य शासन ने यह निर्णय लिया है।

स्कूल शिक्षा विभाग (School education department) के सचिव गौरव द्धिवेदी ने बताया कि निशुल्क (Free) शिक्षा का दायरा 9वीं से 12वीं तक बढ़ाने का निर्णय कैबिनेट में हो गया है। इस संदर्भ में आदेश भी जल्द ही जारी हो जाएगा। इसके तहत 9वीं में पढ़ाई की सुविधा संबंधित स्कूल में नहीं होने पर 5 किमी के दायरे वाले स्कूल में बच्चे एडमिशन ले सकेंगे।

छत्तीसगढ़ की Education से जुड़ी सारी खबरें जानने के लिए क्लिक करें

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..
LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News

एक ही क्लिक में देखें Akanksha Agrawal की सारी खबरें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो