scriptअब मोबाइल से घर बैठे वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते है नाम, बस ये App करना होगा डाउनलोड | Now people can add name in voter list through Voter Helpline App | Patrika News
रायपुर

अब मोबाइल से घर बैठे वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते है नाम, बस ये App करना होगा डाउनलोड

मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने और कटवाने के लिए मतदाताओं को अब कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी।

रायपुरFeb 12, 2019 / 11:06 am

Deepak Sahu

voter id

अब मोबाइल से घर बैठे वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते है नाम, बस ये App करना होगा डाउनलोड

रायपुर . मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने और कटवाने के लिए मतदाताओं को अब कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी। वोटर्स मोबाइल ऐप की मदद से घर बैठे वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने वोटर हेल्पलाइन एप्लिकेशन शुरू किया है। इसके जरिए देश-विदेश के किसी भी कोने में बैठा मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में देख सकता है और नए मतदाता नाम जुड़वा सकते हैं। इसके अलावा मतदाता अन्य स्थान से नाम विलोपित और स्थानांतरित भी करवा सकते हैं।

गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा ये ऐप
निर्वाचन से जुड़े अफसरों के मुताबिक इस एप्लिकेशन को गूगल के प्ले स्टोर से नि:शुल्क डाउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए मोबाइल के प्ले स्टोर पर जाकर वोटर हेल्पलाइन सर्च करना होगा। मोबाइल एप को डाउनलोड कर मतदाता अपनी व्यक्तिगत जानकारी या मतदाता परिचय पत्र के जरिए मतदाता सूची में नाम देख सकते हैं। इस एप के माध्यम से विदेश में होते हुए भी भारतीय नागरिक अपनी प्रविष्टि मतदाता सूची के लिए करवा सकते हैं। वोटर हेल्पलाइन एप से आम लोगों की निर्वाचन संबंधी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया जा सकता है। आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर प्रकाशित विभिन्न प्रकाशनों को भी इस एप के माध्यम से सीधे देखा और पढ़ा जा सकता है।

Home / Raipur / अब मोबाइल से घर बैठे वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते है नाम, बस ये App करना होगा डाउनलोड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो