वन नेशन वन राशन कार्ड का सिस्टम फेल, स्लो सर्वर से साढे पांच लाख लोग परेशान
रायपुरPublished: Jan 15, 2022 04:59:36 pm
वन नेशन वन राशन कार्ड की योजना (One Nation One Ration Card Scheme) का स्लो सर्वर कार्डधारियों के लिए समस्या बन गया है। दूसरी ओर सर्वर बंद रहने से दुकानों में भीड़ एकत्रित हो रही है।


वन नेशन वन राशन कार्ड का सिस्टम फेल, स्लो सर्वर से साढे पांच लाख लोग परेशान
रायपुर. वन नेशन वन राशन कार्ड की योजना (One Nation One Ration Card Scheme) का स्लो सर्वर कार्डधारियों के लिए समस्या बन गया है। शासन ने कोरोना संक्रमण काल में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जल्द से जल्द खाद्यान्न वितरण करने को कहा है। दूसरी ओर सर्वर बंद रहने से दुकानों में भीड़ एकत्रित हो रही है।