scriptड्राइविंग लाइसेंस के लिए अब ऑनलाइन मेडिकल सर्टिफिकेट अनिवार्य | online Medical certificate necessary for driving license | Patrika News
रायपुर

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अब ऑनलाइन मेडिकल सर्टिफिकेट अनिवार्य

– परिवहन विभाग ने मैनुअल प्रमाण पत्र पर प्रतिबंध लगाया .

रायपुरJul 22, 2021 / 02:58 pm

CG Desk

Driving licence

ड्राइविंग लाइसेंस

रायपुर . ड्राइविंग लाइसेंस (driving licence) बनवाने के लिए अब डॉक्टरों के द्वारा भेजे गए ऑनलाइन मेडिकल प्रमाणपत्र ही मान्य होंगे। परिवहन विभाग द्वारा इसका आदेश जारी किया गया है। इसमें ऑफलाइन जमा किए जाने वाले प्रमाणपत्र पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए है। साथ ही अधिकृत डॉक्टर द्वारा ऑनलाइन जारी किए जाने वाले प्रमाणपत्रों के आधार पर ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने कहा गया है।
READ MORE : स्वास्थ्य मंत्री का आरोप केंद्र ने जानबूझकर संसद को किया गुमराह, कहा- नहीं मांगे ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों के कोई आंकड़े

बताया जाता है कि परिवहन विभाग के अधिकारियों को आवेदनकर्ताओं और एजेंट द्वारा फजीवाड़ा करने की शिकायतें मिल रही थी। नकली सील और हस्ताक्षर कर दस्तावेज जमा किए जा रहे थे। इसे देखते हुए सख्ती से इस पर रोक लगाई गई है। अपर परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा ने बताया कि सभी ऑफलाइन मेडिकल सर्टिफिकेट जमा करने पर रोक लगाई गई है।
READ MORE : युवती ने जहर खाकर दी जान, पिता बोले गंदा काम करने के लिए परेशान करता था युवक, पुलिस ने दर्ज किया अपराध

सभी आरटीओ को इसके आदेश दिए गए है। बता दें कि 24 मार्च को परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने ड्राइविंग लाइसेंस (driving licence) के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट को ऑनलाइन जारी पोर्टल का शुभारंभ किया था। साथ ही परिवहन विभाग द्वारा अधिकृत डॉक्टरों द्वारा जारी किए जाने वाले प्रमाणपत्र को ऑफलाइन और ऑनलाइन जमा करने की सुविधा दी गई थी।

Home / Raipur / ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अब ऑनलाइन मेडिकल सर्टिफिकेट अनिवार्य

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो