scriptशराब की होम डिलीवरी शुरू होते ही ऑर्डर के लिए ऐसे टूट पड़े लोग कि सर्वर हो गया फेल, तीन घंटे में 10000 से ज्यादा बुकिंग | Over 10000 liquor orders in three hours, server failed of www.cmcl.in | Patrika News
रायपुर

शराब की होम डिलीवरी शुरू होते ही ऑर्डर के लिए ऐसे टूट पड़े लोग कि सर्वर हो गया फेल, तीन घंटे में 10000 से ज्यादा बुकिंग

Home Delivery of Liquor: छत्तीसगढ़ में सोमवार से होम डिलीवरी की सुविधा शुरू की गई। सुबह 9 बजे से बेतहाशा बुकिंग होने के कारण सर्वर ही ठप हो गया।

रायपुरMay 10, 2021 / 09:10 pm

Ashish Gupta

Home delivery of Liquor

शराब की होम डिलीवरी शुरू होते ही ऑर्डर के लिए ऐसे टूट पड़े लोग कि सर्वर हो गया फेल, तीन घंटे में 10000 से ज्यादा बुकिंग

रायपुर. छत्तीसगढ़ में बीते 9 अप्रैल से बंद शराब दुकानों (Liquor Shop Closed) के बाद सोमवार से होम डिलीवरी (Home Delivery of Liquor) की सुविधा शुरू की गई। सुबह 9 बजे से बेतहाशा बुकिंग होने के कारण सर्वर ही ठप हो गया। सर्वर खराब (Server Fail) होने के कारण जिन लोगों ने आर्डर किया था उनको डिलीवरी भी देर रात तक नहीं हो पाई। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश में तकरीबन 10 हजार आर्डर ऑनलाइन रजिस्टर्ड हुए हैं। जिसमें से दो हजार से ज्यादा रायपुर के हैं।

यह भी पढ़ें: नशे की ऐसी लत लॉकडाउन में नहीं मिली शराब तो एल्कोहल वाली पेट की दवा पी ली, 3 युवकों की मौत

रायपुर में कुल 22 दुकानों से डिलीवरी का काम शुरू किया गया है। जिनमें से कुल 22 दुकानों जिनमें से 6 देशी, 6 प्रीमियम, 8 अंग्रेजी, 6 कंपोजिट दुकानें शामिल हैं। बतादें कि सीएमसीएल डॉट इन वेबसाइट (www.cmcl.in) एनआईसी के माध्यम से संचालित की जा रही है। एक साथ आर्डर मिलने के कारण वेबसाइट पर लोड अधिक हो गया।

नहीं लगा हेल्प लाइन नंबर
रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग में शराब की सबसे अधिक डिमांड रही। क्षमता से अधिक लोड की वजह से सर्वर फेल हो गया। डिलीवरी नहीं मिलने के बाद लोगों ने विभाग द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 14405, 9039364659 में भी कॉल करने की कोशिश की लेकिन सर्वर से ही कॉल कनेक्ट होने के कारण कॉल भी नहीं लगी।

यह भी पढ़ें: परिवार पर टूटा कोरोना का ऐसा कहर कि एक झटके में बच्चों के सिर से छिन गया मां-बाप का साया

कम कर दिया गया बुकिंग की टाइमिंग
विभाग नें शुरुआत में बुकिंग करने की टाइमिंग सुबह 8 से शाम 8 बजे तक ही रखी थी। लेकिन बाद में डिमाड बढ़ती देख बुकिंग टाइमिंग सुबह 9 से शाम 5 बजे तक कर दिया है। Lockdown के नियमों के मुताबिक होम डिलीवरी भी शाम 8 बजे तक ही हो पाएगी।

आबकारी विभाग के विशेष सचिव एपी त्रिपाठी ने कहा, सर्वर खराब होने के कारण थोड़ी दिक्कत हो हुई है। प्रयास किया जा रहा है कि रात में ही सभी आर्डर की डिलवरी कर दी जाए।

Home / Raipur / शराब की होम डिलीवरी शुरू होते ही ऑर्डर के लिए ऐसे टूट पड़े लोग कि सर्वर हो गया फेल, तीन घंटे में 10000 से ज्यादा बुकिंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो