scriptआज शाम चार बजे संसदीय सचिवों को दी जाएगी पद और गोपनीयता की शपथ | Parliamentary Secretaries will be given oath of office and secrecy | Patrika News
रायपुर

आज शाम चार बजे संसदीय सचिवों को दी जाएगी पद और गोपनीयता की शपथ

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 14 जुलाई को शाम 4 बजे अपने रायपुर निवास कार्यालय में आयोजित समारोह में 15 संसदीय सचिवों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।

रायपुरJul 14, 2020 / 12:20 am

CG Desk

विधान सभा

विधान सभा

रायपुर | छत्तीसगढ़ में नियुक्त होने वाले संसदीय सचिवों का शपथग्रहण कल होगा | मुख्यमंत्री निवास में शाम 4 बजे संसदीय सचिवों को शपथ दिलाई जाएगी। बुधवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी । बता दें प्रदेश में लंबे समय से चल रही कयासों का अंत हो गया है।
तय फार्मूले के अनुसार जिन जिलों में मंत्री नहीं हैं उन जिलों से संसदीय सचिव बनाए जा सकते हैं। 2 विधायकों में 3 महिला विधायकों के शामिल होगी। जो फ़ार्मूला तय किया गया है उसके अनुसार जिन ज़िलों से मंत्री नहीं है उन इलाक़ों से प्रतिनिधित्व दिया जाना है। इस के तहत विधायकों का चयन हुआ है।
आज शाम चार बजे संसदीय सचिवों को दी जाएगी पद और गोपनीयता की शपथ
पश्चिम विधायक- विकास उपाध्याय
तखतपुर विधायक- रश्मि ठाकुर
जगदलपुर रेख चंद जैन

सामरी- चिंतामणि महाराज
डॉगरगांव- दलेश्वर साहू

अटगांव- पारस नाथ रजवाड़े
जशपुर- विनय भगत

बिलाईगढ़- चंद्रदेव राय

‘कांकेर- शिशुपाल सोरी
गुंडरदेही- कुंवर निषाद

चंदरपुर- राम कुमार यादव
बैकुंठपुर – अंबिका सिंहदेव

Home / Raipur / आज शाम चार बजे संसदीय सचिवों को दी जाएगी पद और गोपनीयता की शपथ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो