scriptलू के थपेड़ों के बीच बढ़ते जा रहा बिजली कटौती का कहर, नहीं मिल रही उपभोक्ताओं को राहत | People facing heat stroke because electricity cut | Patrika News
रायपुर

लू के थपेड़ों के बीच बढ़ते जा रहा बिजली कटौती का कहर, नहीं मिल रही उपभोक्ताओं को राहत

गर्मी शुरू होने के बाद से ही सुबह 6 से 8 बजे तक बिजली बंद कर दी जाती है। इसके चलते महीनों परेशानियों से जूझ रहे हैं। उपर से अब दिनभर बिजली बंद ने लोगों का बुरा हाल कर दिया है

रायपुरMay 27, 2019 / 09:41 pm

Deepak Sahu

electriccity

लू के थपेड़ों के बीच बढ़ते जा रहा बिजली कटौती का कहर, नहीं मिल रही उपभोक्ताओं को राहत

रायपुर. राजधानी में बाहर लू के पड़ते थपेड़ों के साथ घर में बिजली बंद का दर्द बढ़ता ही जा रहा है। बिजली विभाग द्वारा मेंटनेंस के नाम पर घंटों बिजली बंद होने से अब लोग त्रस्त हो चुके हैं।

दरसल सोमवार को बिजली विभाग द्वारा 11 केवी फीडर, लाइन और उपकरणों के मेंटनेंस के नाम पर बुढ़ापारा, कांग्रेस कार्यालय क्षेत्र, गणेश मंदिर एरिया, धरना स्थल, शीतला मंदिर क्षेत्र, सप्रे स्कूल क्षेत्र, बोरिया बस्ती, बजरंग चौक, शाश्वत नगर, अक्षत विहार के आसपास, अविवा ग्रीन कॉलोनी, क्ले कैसल्ट कॉलोनी, दामोदर पार्क सहित आसपास के के दो दर्जन से अधिक क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रही।
जहां बिजली विभाग ने मेंटनेंस का हवाला देते हुए लाइन बंद कर दिया था। वहीं बाहर चिलचिलाती हुई धू और गर्मी से बेहाल लोगों को घर में भी चैन नहीं था। उपभोक्ता लगातार बिजली दफ्तरों इसकी दिनभर शिकायत करते रहे।

सुबह 6 से 8 बजे हर रोज बिजली बंद

श्रीनगर कॉलोनी, गुढि़यारी और आसपास क्षेत्र के उपभोक्ताओं के अनुसार गर्मी शुरू होने के बाद से ही सुबह 6 से 8 बजे तक बिजली बंद कर दी जाती है। इसके चलते महीनों परेशानियों से जूझ रहे हैं। उपर से अब दिनभर बिजली बंद ने लोगों का बुरा हाल कर दिया है।

आज इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली बंद

विभाग के अनुसार सुबह 8 से 4 बजे तक 11 केवी कचहरी चौक फीडर, आम्रपाली सोसायटी फीडर सहित अन्य फीडर व लाइनों का का मेंटेनेंस किया जाएगा। जिसके चलते फरिश्ता कॉम्पलेक्स, मेडिकल कॉम्पलेक्स, मरही माता मंदिर आसपास, मदीना बिल्डिंग, रायपुर हॉस्पिटल, कचहरी चौक, बाल आश्रम परिसर, आम्रपाली सोसायटी, शांति रेसीडेंसी, मारुति हेरीटेज, केनाल रोड सहित आसपास लगे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

11 केवी फीडर, बिजली लाइन और उपकरणों के मेंटनेंस की वजह हमें बिजली आपूर्ति बंद करना पड़ता है। मेंटनेंस के बाद लाइन बहाल कर दी जाएगी।

-पीके कोमजवार, कार्यपाल अभियंता

Home / Raipur / लू के थपेड़ों के बीच बढ़ते जा रहा बिजली कटौती का कहर, नहीं मिल रही उपभोक्ताओं को राहत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो