scriptकोरोना को नजरअंदाज कर रहे लोग, अब होगी सख्त कार्रवाई | People ignoring Coronavirus now strict action will be taken | Patrika News
रायपुर

कोरोना को नजरअंदाज कर रहे लोग, अब होगी सख्त कार्रवाई

रायपुर जिले में फिजिकल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा जा रहा है।

रायपुरJul 11, 2020 / 09:58 am

Bhawna Chaudhary

corona1.jpg

इंदौर में 4329 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, अब तक 197 लोगों की मौत

रायपुर . कोरोना संक्रमण की रोकथाम व नियंत्रण के लिए सोशल तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का अनिवार्य रूप से पालन कराने के निर्देश बैठक में कलेक्टर डॉ. एस.भारतीदासन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव ने अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने कहा कि यह देखा गया है कि रायपुर जिले में फिजिकल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा जा रहा है।

उन्होंने सभी वर्गों व आम जनता से कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों से 6 फीट दूरी अर्थात फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा है। अति आवश्यक होने पर मास्क या गमछा लगाकर ही घर से बाहर निकलें।

लगेगा जुर्माना

सार्वजनिक स्थानों पर मास्क या अन्य तरीकों से चेहरा नहीं ढकने पर 100 रुपए जुर्माना, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर 100 रुपए तथा सार्वजनिक स्थानों पर अनावश्यक घूमने अथवा सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर प्रति व्यक्ति 200 रुपए जुर्माना लगेगा।

Home / Raipur / कोरोना को नजरअंदाज कर रहे लोग, अब होगी सख्त कार्रवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो