scriptपेट्रोल 2 रुपए 62 पैसे और डीजल 2 रुपए 57 पैसे हुआ सस्ता, सुबह 6 बजे से लागू | Petrol diesel price cut | Patrika News
रायपुर

पेट्रोल 2 रुपए 62 पैसे और डीजल 2 रुपए 57 पैसे हुआ सस्ता, सुबह 6 बजे से लागू

पेट्रोल 2 रुपए 62 पैसे और डीजल 2 रुपए 57 पैसे हुआ सस्ता, सुबह 6 बजे से लागू

रायपुरOct 04, 2018 / 09:56 pm

चंदू निर्मलकर

Chhattisgarh news

पेट्रोल 2 रुपए 62 पैसे और डीजल 2 रुपए 57 पैसे हुआ सस्ता, सुबह 6 बजे से लागू

रायपुर. केंद्र सरकार के निर्देश और मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की घोषणा के बाद वाणिज्यिक कर विभाग ने 4 फीसदी वैल्यू एडेड टैक्स (वैट) कम कर दिया है। इसकी अधिसूचना 5 अक्टूबर से प्रभावित हो जाएगी। राज्य सरकार के इस निर्णय से प्रदेश की जनता को पेट्रोल में 2 रुपए 62 पैसे और डीजल में 2 रुपए 57 पैसे की राहत मिलेगी। सरकार ने यह छूट 31 मार्च 2019 तक के लिए दी है।
Read Also: छत्तीसगढ़ इलेक्शन बुलेटिन : सियासी संग्राम की ताजा खबरें, देखें 1 मिनट में

यानी को आम जनता को 5 माह 26 दिन तककम कीमत में पेट्रोलियम पदार्थ मिलेंगे। इसके बाद फिर से वैट बढ़ जाएगा। वाणिज्यिक कर विभाग विशेष सचिव संगीता पी. ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। वर्तमान में प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 84.15 पैसा और डीजल की कीमत 81.21 पैसा है। इस आदेश के लागू होने के बाद प्रदेश में पेट्रोल 81.53 पैसे और डीजल 78.64 पैसा हो जाएगा। गौरतलब है कि राज्य सरकार वैट के साथ-साथ पेट्रोल में दो फीसदी और डीजल एक फीसदी सेस टैक्स भी लगता है।

Home / Raipur / पेट्रोल 2 रुपए 62 पैसे और डीजल 2 रुपए 57 पैसे हुआ सस्ता, सुबह 6 बजे से लागू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो