scriptछत्तीसगढ़ के 6 कलेक्टरों से संक्रमण पर चर्चा करेंगे पीएम | PM will discuss the transition with 6 collectors of Chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ के 6 कलेक्टरों से संक्रमण पर चर्चा करेंगे पीएम

20 मई को वर्चुअल बैठक : मुख्य सचिव ने कलेक्टरों को कोरोना से अपडेट रहने की दी नसीहतफैक्ट फाइल
जिले- मरीज मिले- एक्टिव मरीज- मौतेंरायगढ़- 617- 9491- 746
सूरजपुर- 520- 5044- 135जांजगीर चांपा- 489- 8635- 620
कोरबा- 370- 7340- 485बिलासपुर- 367- 6237- 1064
बलौदाबाजार- 343- 6028- 375

रायपुरMay 16, 2021 / 12:52 am

ramendra singh

छत्तीसगढ़ के 6 कलेक्टरों से संक्रमण पर चर्चा करेंगे पीएम

छत्तीसगढ़ के 6 कलेक्टरों से संक्रमण पर चर्चा करेंगे पीएम

रायपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 मई को प्रदेश के छह जिलों के कलेक्टरों के साथ सीधे संवाद करेंगे। वर्चुअल रूप से होने वाली चर्चा में प्रधानमंत्री कोरोना संक्रमण के कारण और बचाव पर चर्चा करेंगे। इसमें तीन जिले ऐसे हैं, जो शनिवार को सबसे ज्यादा संक्रमित वाले टॉप तीन जिलों में शुमार थे। यानी प्रदेश के सभी जिलों की तुलना में इन तीन जिलों में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें रायगढ़, सूरजपुर और जांजगीर-चांपा जिला शामिल हैं। राज्य सरकार की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेशभर में सबसे ज्यादा 617 मरीज रायगढ़ जिले में मिले हैं। यहां एक्टिव मरीजों की संख्या में सबसे अधिक 9 हजार 491 है। 520 मरीजों के साथ सूरजपुर दूसरे और 489 मरीजों के साथ जांजगीर-चांपा तीसरे नंबर पर है। हालांकि सूरजपुर की खास बात यह है कि यहां मौतों की संख्या 135 है। जबकि जांजगीर-चांपा में 620 लोगों की मौत हुई है। वहीं बिलासपुर जिले में सबसे अधिक 1 हजार 64 मौतें हुई हैं। बता दें, रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव जिले में पीक गुजर चुका है। वहीं बिलासपुर और सरगुजा संभाग में पीक गुजर रहा है। इस वजह से मरीजों की संख्या अधिक है।

ये छह जिले हैं शामिल

प्रधानमंत्री से चर्चा करने वाले बलौदाबाजार-भाटापारा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर और सूरजपुर जिले के कलेक्टर शामिल हैं।
मुख्य सचिव ने ली बैठक

प्रधानमंत्री की बैठक से पहले मुख्य सचिव अमिताभ जैन शनिवार को प्रदेश के कलेक्टरों, मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और नगर निगम आयुक्तों के साथ वर्चुअल बैठक की। इस बैठक में उन्होंने प्रदेशभर के मौजूदा स्थिति की जानकारी लेकर अपना होमवर्क किया। वहीं छह जिलों के कलेक्टर को कोरोना संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण के उपायों सहित सभी अन्य जानकारी अपडेट करने की नसीहत दी। साथ ही मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों को कोविड संक्रमण के नियंत्रण के लिए बेहतर प्रबंधन करने की दी हिदायत दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो